कलेक्टर ने प्रस्ताव न देने पर ननि के सहायक यंत्री,उपयंत्रियों के वेतन काटने का सुनाया फरमान
ननि दफ्तर के सभागार में निर्माण कार्यों सहित जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित
सिंगरौली 14 अक्टूबर। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में नगर पालिक निगम सिंगरौली के अधिकारी सभागार में निगम द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो सहित जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने बीएलसी घटक के तहत निर्माण कराये जा रहे प्रधानमंत्री आवासों के प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में निगमायुक्त आरपी सिंह ने बताया कि कुछ आवासों में लोगो न बनने के कारण उनकी तीसरी किस्त जारी नही की गई है, जबकि संबंधित एजीएस टीम को इस आशय के निर्देश दिये गये थे कि तत्काल आवास में लोगो तैयार कर नियमानुसार तीसरी किस्त जारी करें। कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुये निर्देश दिये कि तीन दिन के अंदर इन आवासो में प्रधानमंत्री आवास का लोगो बनाकर तीसरी किस्त जारी करने की कार्रवाई करें, अन्यथा की स्थिति में संबंधित वार्डो के प्रभारियों पर चार सौ रूपये प्रति दिन के मान से अर्थदण्ड लगाया जाये। बैठक में पीएम स्वनिधि योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार हितग्राहियो को लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र में संचालित हाट बाजारों में जहां आवश्यक सुधार एवं व्यवस्थाओं के लिए पूर्व बैठक मे निर्देश दिये गये थे। इसके बावजूद भी संबंधित क्षेत्रों के सहायक यंत्रियो, उपयंत्रियो के द्वारा प्रस्ताव नही भेजे गया जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुये प्रस्ताव नही भेजने वालों का पॉच-पॉच दिन का वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिया गया। कलेक्टर स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये नगर निगम के अधीक्षक यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि अपनी देखरेख में कार्यो को पूर्ण करायें। निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहियें। उन्होंने कचरा परिवहन मे मिल रही शिकायतो के संबंध मे निर्देश दिये कि निर्धारित स्थल पर ही कचरे का परिवहन कराया जाना सुनिश्चित करायें। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि अंकुर योजना के तहत रोपे गये वृक्षो के देख-रेख की समुचित व्यवस्था करायें। उन्होंने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ का पात्र हितग्राहियो को शत प्रतिशत लाभ प्रदान कराने का निर्देश दिये एवं शहर की साफ -सफाई, विद्युत व्यवस्था के साथ साथ मूर्ति विसर्जन हेतु चयनित घाटो पर समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्यायए उपायुक्त आरण्पी बैसए उपायुक्त वित्त संत्यम मिश्राए कार्यपालन यंत्री आरके जैन, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, जेपी त्रिपाठी, आरपी शर्मा, प्रवीण गोस्वामी सहित उपयंत्री मौजूद रहे।
००००००००
अमृत जल योजना के ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश
कलेक्टर ने जल प्रदाय योजना के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात कहा कि मोरवा एवं बैढऩ जोन के कई वार्डो मे संबंधित एजेंसी के द्वारा पाईप लाईन का कार्य समय पर पूरा नही किया गया है जिसके कारण संबंधित वार्डो के नागरिकों को पेयजल योजना का लाभ नही मिल रहा है। कलेक्टर ने कार्य न पूर्ण करने की जानकारी तथा कार्य की अवधि की जानकारी चाही। जिसके संबंध में कार्यपालन यंत्री ने बताया कि संबंधित एजेंसी को अब तक कार्य पूर्ण कर लेना था, किंतु कुछ कारणवश कार्य को पूर्ण नही किया जा सका है जिसे शीघ्र पूर्ण करा लिया जायेगा जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुये संबंधित एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वहीं चल रहे निर्माण कार्यो को गुणवत्ता एवं समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।