मजिस्ट्रेट देवसर आकाश सिंह (IAS) ने जारी किया धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश

मजिस्ट्रेट देवसर आकाश सिंह (IAS) ने जारी किया धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश

▪️विजयादशमी और नवदुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर ग्राम नौढिया बाजार में अनावश्यक भीड़ भाड़ को नियंत्रित कर शांति ब्यवस्था बनाए रखने किया आदेश
▪️देवसर बाजार का सम्पूर्ण छेत्र पूर्वी बायपास से पश्चिमी बायपास एवं पुराना बस स्टैंड मस्जिद के पास से इलाहाबाद बैंक के परिधि में आगामी आदेश तक प्रतिबंधित छेत्र घोषित
▪️ *शर्तें–*
1- *उक्त परिधि में एक साथ 4 लोगों का एकत्रित होना निषेधित*
2- *उक्त परिधि में किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग निषेधित*
3- *उक्त परिधि में किसी भी प्रकार की आतिशबाजी का उपयोग निषेधित*