सिंगरौली के 11 वीं,12 वीं के दो सर्वश्रेष्ठ टॉपर छात्र दुबई का करेंगे यात्रा,लेगें इस प्रतियोगिता में भाग

सिंगरौली के 11 वीं,12 वीं के दो सर्वश्रेष्ठ टॉपर छात्र दुबई का करेंगे यात्रा,लेगें इस प्रतियोगिता में भाग

सिंगरौली 14 अक्टूबर। दुबई में 31 मार्च 2022 तक आयोजित भारत विश्व एक्सपो 2021-22 में शामिल करने के लिए भारत सरकार नीति आयोग ने जिले से छात्रों को शामिल करने के लिए कक्षा 11 वीं एवं 12 वीें में अध्ययनरत सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले एक-एक टॉपर विद्यार्थियों का नाम गूगल फार्म पर प्रविष्ट करने निर्देश दिये गये हैं।जिला शिक्षा अधिकारी आरपी पाण्डेय ने जिले के समस्त उमावि के संकुल प्राचार्यों से 15 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक अनिवार्यत: गूगल पर लिंक कर प्रविष्टि करने पत्र जारी किया है। तत्संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी आरपी पाण्डेय ने जिले की समस्त शासकीय एवं अशासकीय एमपीबीएसई, सीबीएसई एवं आईसीएसई से संबद्ध उमावि के संकुल प्राचार्यों को पत्र लिखते हुए अवगत कराया है कि भारत विश्व एक्सपो 2021-22 में भाग ले रहा है, जो 1 अक्टूबर से 31 मार्च 2022 तक दुबई में आयोजित किया जा रहा है। वाणिज्य विभाग ने 112 आकांक्षी जिलों यानी कुल 112 छात्रों में से प्रत्येक से एक छात्र को उपरोक्त प्रदर्शनी में भाग लेने का प्रस्ताव दिया है। आकांक्षी जिले सिंगरौली में भी इस यात्रा के लिए एक ऐसे छात्र का चयन करना है। मेधावी छात्र का चयन के लिए मापदण्ड भी निर्धारित है। जिसके तहत अधिकतम आयु 16 से 18 वर्ष, कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत व योग्यता का आधार शामिल कियाा गया है। पत्र में डीईओ ने आगे लिखा है कि योग्यता के आधार पर चयन के लिए वर्ष 2021-22 में कक्षा 11 वीं, 12 वीं के प्रत्येक प्रमुख विषय के टॉपर्स को सूचीबद्ध किया जाना है और इन छात्रों को एक परीक्षा जिला प्रशासन द्वारा तैयार प्रश्रपत्र आयोजित होगी। परीक्षा परिणाम के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र का चयन किया जायेगा। प्रक्रिया को इस वर्ष 31 अक्टूबर तक पूर्ण किया जाना है। जिस पर कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत मेधावी छात्रों कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत सर्वश्रेष्ठ अंक वाले टॉपर विद्यार्थी की जानकारी गूगल फार्म पर 15 अक्टूबर को सायं 5 बजे तक अनिवार्यत: प्रविष्ट करें। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में समस्त हायर सेकेण्ड्री प्राचार्यों को शीघ्र आदेश का पालन करने के लिए निर्देशित किया है।