शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय वैढ़न मेंजनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न

शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय वैढ़न मेंजनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न

सिंगरौली 14 अक्टूबर शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय वैढ़न में कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीणा की अध्यक्षता में जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक में समिति ने महाविद्यालय के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। महाविद्यालय के प्राचार्य तथा समिति के सचिव श्री कैलाश तंतुवाय ने बताया कि बैठक में एनटीपीसी द्वारा नव निर्मित भवन के लिए 40 कंप्यूटर क्रय करने, महाविद्यालय के दैनिक कार्यों के लिए वाहन, महाविद्यालय के गेस्ट हाउस के नवीनीकरण एवं मरम्मत, लाइब्रेरी के नवीनीकरण एवं अन्य कार्यों की स्वीकृति दी गई। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग,सांसद प्रतिनिधि श्री भारतेन्दु पांडे, एन सी एल से श्री अमरेन्द्र, पूरव छात्र प्रवीण गोस्वामी, श्री विपिन गौतम ,सतेन्द्र पाण्डेय एवं अन्य सदस्यगण के साथ महाविद्यालय की व्याख्याता श्रीमती विद्यावती सूर्यवंशी, अरविंदाक्ष पाठक आदि उपस्थित रहे।