एनएसए सर्वे 2021 के तैयारियो की कलेक्टर ने की समीक्षा
टेस्ट मे शामिल कठिन विंदुओ को चिन्हाकिंत कर शिक्षक उनका निराकरणकरायें:-राजीव रंजन मीना
सिंगरौली 13 अक्टूबर 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले एनएएस सर्वे 2021 की कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक आयोजित कर विस्तार से समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि अपने भ्रमण के दौरान शासकीय विद्यालयो मे एनएएस के तैयारियो की मानीटरिंग करे। कलेक्टर ने कहा कि एनएएस 2017 मे सिंगरौली जिला अंतिम 10 जिलो मे शामिल था किंतु इस बार ऐसी तैयारी करे कि जिला प्रथम के 10 जिलो मे शामिल हो सके। बैठक मे डीपीसी आर.के दुबे के द्वारा एनएएस के तैयारियो के संबंध मे कलेक्टर को अवगत कराया गया। उन्होने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र से समस्त अभ्यास सामंग्री जिले मे प्राप्त हो चुकी है। एव प्रथम चरण का माक टेस्ट भी आयोजित किया जा चुका उन्होने बताया कि कंक्षावार विद्यार्थियो की उपस्थित भी अच्छी रही है कलेक्टर ने बैठक मे उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को निर्देश दिये कि स्कूलो मे प्रति दिन 2:30 से शायं 5:30 बजे तक कंक्षाओ का नियमित संचालन किया जाये तथा इसकी मानीटरिंग भी की जाये। उन्होने निर्देश दिये कि शिक्षको द्वारा यदि कक्षाओं मे के संचालन मे लापरवाही की जाती है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही करे। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि प्रति संप्ताह छात्रो का टेस्ट लिया जायें तथा तथा टेस्ट मे शामिल कठिन विंदुओ को चिन्हाकिंत कर शिक्षक उनका निराकरण कराये।कलेक्टर ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान मे पदस्थ सभी बी.ए.सी, सी.ए.सी अपने दायित्वो को समुचित ढंग से निर्वहन करे। प्रति दिन मानीटरिंग कर रिपोर्ट जिले मे ग्रुप मे भेजे एनएएस की अच्छी तैयारी कराने वाले शिक्षको का वीडियो तैयार कर ग्रुप मे भेजे ताकि अधिक से अधिक छात्रो को इससे लाभान्वित कराया जा सके। उन्होने निर्देश दिया कि एनएएस की तैयारियो के लिए स्मार्ट क्लास का अधिक से अधिक उपयोग करे। कलेक्टर ने कहा कि एनएएस कोई परीक्षा नही है अपितु एमएचआरडी द्वारा निर्धारित मानको पर स्कूल का हेल्थ जानने का एक सर्वे है। उन्होनें ने कहा कि हम सब का दायित्व है कि निरंतर प्रयास कर जिले के शैक्षणिक स्तर को उपर उठायें। कलेक्टर ने एसडीएम सिंगरौली द्वारा सभी राजस्व अधिकारियो को स्कूल आवंटित करने के आदेश की सराहना की। तथा उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रो की स्कूलो की मानीटरिंग हेतु राजस्व अधिकारियो को स्कूल आवंटित करे। उन्होने डीपीसी को निर्देश दिये कि कक्षा 3 के छात्रो की बुनियादी दक्षता पर पूर्ण ध्यान देते हुये एनएएस की तैयारी कराये तथा दशहरा एवं दीपावली के अवकाश के दौरान छात्रो के अध्यापन को उचित मध्यमो से जोड़ कर रखे।