चितरंगी में विन्ध्य पुर्नगठन मंच के सदस्यों नें किया संगठनात्मक मिटिंग
*विन्ध्य पुर्नगठन मंच के नायक मैहर विधान सभा क्षेत्र के विधायक नारायण त्रिपाठी जी विन्ध्य जन जागरण यात्रा को लेकर दिनांक 08/10/2021को चितरंगी में पहुचेंगे।*
*जिसके संबंध में दिलीप धर द्विवेद्वी के साथ श्रीकांत मिश्रा अरुण कुमार त्रिपाठी बीएन सिंह गहरवार राजेंद्र प्रसाद बैश्य लवकुश द्विवेद्वी विपुल धर द्विवेद्वी अश्वनी प्रताप सिंह आलोक द्विवेद्वी राजेश सिंह चौहान के द्वारा मिटिंग कर चितरंगी के कार्यक्रम को सामुदायिक भवन में नियत स्थान सुनिश्चित किया गया है जहां चितरंगी के क्षेत्रवासियों से अपील किया गया है कि कार्यक्रम स्थल सामुदायिक भवन चितरंगी में प्रबुद्धजनों युवा साथियों समस्त सम्मानित जन अपना बहुमूल्य समय निकाल कर पधारें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।*