सिंगरौली जिले के भाजपा मंडल चितरंगी के ग्राम पंचायत कोरसर में नाले की सफाई कर लोगों को सफाई के प्रति दिया गया संदेश

सिंगरौली जिले के भाजपा मंडल चितरंगी के ग्राम पंचायत कोरसर में नाले की सफाई कर लोगों को सफाई के प्रति दिया गया संदेश

सिंगरौली भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल के निर्देशन एवं चितरंगी भाजपा मंडल अध्यक्ष देवी प्रसाद वैश्य के मार्गदर्शन में तथा स्वच्छता प्रभारी लालधारी जायसवाल की अगुवाई में आज दिनांक २अक्टूबर २०२१ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती अवसर पर ग्राम पंचायत कोरसर के रेहट नाला की सफाई प्रभारी लालधारी जायसवाल,सचिन सिंह जी,सुखसागर तिवारी,रमेश सिंह, हेमन्त द्विवेदी रोजगार सहायक,बृजेश जायसवाल, रामप्रताप तिवारी,श्री राम जायसवाल, संजीव कांत तिवारी,राघव तिवारी,लालबहादुर जायसवाल, सफाईकर्मी कमलेश्वर केवट,लालजी कुशवाहा, आत्मा साकेत,यज्ञलाल केवट,आदित्य साहू,जग्यलाल साकेत एवं ग्रामीणजनो द्वारा उक्त नाला की सफाई कर जागरूकता का संदेश दिया गया .