मध्यप्रदेश को मिली शिकोकाई कराटे एसोसिएशन की मान्यता

मध्यप्रदेश को मिली शिकोकाई कराटे एसोसिएशन की मान्यता

सिंगरौली कराटे के संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार अरविंद मिश्रा बने शिकोकाई कराटे एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष
लोलारक मिश्र व्यूरो चीफ कीर्ति प्रभा सिंगरौली
सिंगरौली 2 अक्टूबर भारत की सबसे बड़ी और देश को सबसे अधिक राष्ट्रीय और अंतर्रष्ट्रीय खिलाड़ी देने वाली कराटे की संस्था शिकोकाई इण्टरनेशनल इण्डिया के अध्यक्ष, चीफ टेक्निकल डायरेक्टर एवं एक्जामिनर – हान्शी भरत शर्मा के द्वारा म.प्र. में शिकोकाई कराते के विस्तार एवं सम्पूर्ण गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु “शिकोकाई कराते एसोसिएशन आफ मध्यप्रदेश” को सदस्यता एवं मान्यता प्रदान कर दिया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए सिंगरौली कराटे एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एसपी वर्मा ने बताया कि शिकोकाई इंटरनेशनल इंडिया के अध्यक्ष हान्शी – भरत शर्मा ने शिकोकाई कराते एसोसिएशन आफ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष – शिहान सन्तोष पाण्डेय, उपाध्यक्ष (टेक्निकल) – शिहान अरविन्द कुमार मिश्रा एवं सचिव – शिहान प्रवीण ढोबले को संगठन की जिम्मेदारी सौंपते हुए उम्मीद जताया है कि इस एसोसिएशन द्वारा शिकोकाई कराते इण्टरनेशनल इण्डिया एवं कराते इण्डिया (KIO ) के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कार्य करते हुए मध्यप्रदेश में कराते के विकास हेतु उत्तरोत्तर प्रयास किया जायेगा। शिकोकाई कराते एसोसिएशन म.प्र. के उक्त तीनों पदाधिकारियों ने इस हेतु हान्शी भरत शर्मा के प्रति कृतज्ञता जताते हुए उन्हे भरोसा दिलाया गया है कि हान्शी के मार्गदर्शन व निर्देशन में मध्यप्रदेश के सभी शिकोकाई सदस्यों के सकारात्मक सहयोग से संगठन के बैनर तले शिकोकाई म.प्र. की गतिविधियों को संचालित कर नित नई उचाइयों को छूने एवं हान्शी के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास किया जाता रहेगा। संगठन की इस सफलता पर म. प्र. कराते एसोसिएशन के उपाध्यक्ष टेक्निकल एवं कार्यकारी सचिव शिहान राजेन्द्र सिंह तोमर सहित भोपाल से विजेन्द्र सिंह राणा, अमिताभ श्रीवास्तव, जबलपुर से राजेन्द्र जैन, महेंद्र सोनकर, गौरव सिंधिया,रीवा से राघवेंद्र पाण्डेय, सतना से भरत गुप्ता, पद्मरंजन मिश्रा, मनीष मिश्रा, अंबुज सिंह,
उमरिया से प्रमोद विश्वकर्मा, शहडोल से अजय शिवपुरी से समीर खान ,अंकित मुड़ैया, भोपाल से अनुभूति गौतम ,छिंदवाड़ा से हनुमान तिवारी ,ओम, डिंडोरी से एस सी नागवंशी , बैतूल से राज तारण ,सीधी से माखन मिश्रा व चंद्रकांत मिश्रा, सिंगरौली कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवेंद्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष विनोद दुबे, संतोष बैस, परमानंद चौरसिया ,अर्जुन गुप्ता, मोहन सिंह, कोषाध्यक्ष कमलेश गुप्ता, संयुक्त सचिव भोला वर्मा , रियाज खान, अजय बसोर, संजय शाह, श्वाले खान ,आकेश वर्मा आदि पदाधिकारियों ने हर्ष के साथ शुभकामनाएं प्रेषित किया है।