कुसुम ने स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म ट्रामा सेंटर में थी भर्ती, पुनीत शुक्ला ने दिया था रक्त

कुसुम ने स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म ट्रामा सेंटर में थी भर्ती, पुनीत शुक्ला ने दिया था रक्त

सिंगरौली 1 अक्टूबर नर सेवा ही नारायण सेवा ही मंशा से बीते दिवस युवा नेता पुनीत शुक्ला ने ट्रामा सेंटर में भर्ती एक गरीब महिला को देर रात रक्तदान कर नया जीवन दिया जहां आज सुबह कुसुम ने एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन निवासी कुसुम देवी शाह पति बृजेंद्र शाह गर्भवती थी और पेट में दर्द होने से परिजनों ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। जहां रक्त अल्पता के कारण डॉक्टरों ने ब्लड का इंतजाम करने को कहा। परेशान परिजनों ने मीडिया के एक साथी को संपर्क किया जहां मीडिया कर्मी ने युवा नेता पुनीत शुक्ला से संपर्क साधा और वस्तुस्थिति से अवगत कराया।श्री शुक्ला ने अविलंब देर रात विंध्यनगर स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया जहां आज सुबह कुसुम ने ट्रामा सेंटर में ही स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। श्री शुक्ला के उक्त सेवा की चहुँओर प्रशंसा हो रही है साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार लोग उत्साह वर्धन कर रहे हैं