मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जिले मे आगम 4 अक्टूबर को
सिंगरौली 1 अक्टूबर चितरंगी मे नव निर्मित कालेज भवन का करेगे लोकार्पण जल जीवन मिशन अंतर्गत वृहद नल जल परियोजनाओ की रखेगे आधारशिला प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चाहौन का 4 अक्टूबर को चितरंगी जिला सिंगरौली मे आगमन होगा। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 अक्टूबर को प्रातः 10:50 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से वाया प्लेन एयर स्ट्रीप रीवा के लिए प्रस्थान करेगे। 11:50 बजे एयर स्ट्रीप रीवा आगमन एवं 11:55 बजे एयर स्ट्रीप रीवा से चितरंगी जिला सिंगरौली के लिए प्रस्थान हेलीकप्टर द्वारा 12:25 हेलीपैड शासकीय हायर सेकन्ड्री स्कूल सकरिया आगमन। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान चितरंगी मे नव निर्मित कालेज भवन का लोकार्पण करेगे एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत वृहद नल जल परियोजनाओ की आधारशिला रखेगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान चितरंगी मे आयोजित जन सभा को संबोधित करेगे एवं शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित करेगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 3 बजे हेलीपैड शासकीय हायर सेकन्ड्री स्कूल सकरिया से एयर स्ट्रीप रीवा के लिए प्रस्थान करेगे।3:35 बजे एयर स्ट्रीप रीवा आगमन तथा विशेष विमान से भोपाल के लिए प्रस्थान।