तीसरा गौ-भैंस वंशीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम 1 अगस्त 2021 से 31 मई 2022 तक
सिंगरौली 30 सितम्बर उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी के द्वारा जानकारी दी गई है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के मार्गदशन मे जिले मे राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तीसरे चरण का सघन कार्य 1 अगस्त 2021 से 31 मई 2022 तक निरंतर चलेगा। कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के दौरान गौ-भैस वंशीय पशुओ मे अभियान चलाकर नस्ल सुधार हेतु गर्मी मे आने पर उनके उच्च अनुवाशिंकता के साड़ो सीमेन उपयोग कर निःशुल्क कृत्रिम गर्भाधान कार्य किया जायेगा ताकि गौ-भैस वंशीय पशुओ की उत्पादकता मे वृद्धि किया जा सके।कार्यक्रम के तहत जिले के सभी ग्रामो में कुल पशुओ 18083 कृत्रिम गर्भाधान किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होने बताया कि कृत्रिम गर्भाधान किये गये मादा पशुओ की जानकारी इनाफ साफ्टवेयर मे अपलोड की जायेगी। कार्यक्रम के तहत कृत्रिम गर्भाधान का कार्य विभागीय शासकीय अधिकारियो कर्मचारियो द्वारा किया जायेगा। उन्होने जिले के सभी पशुपालको से अनुरोध किया है कि अपने गौ-भैस वंशीय दुधारू मादा पशुओ मे कृत्रिम गर्भाधान कराकर नस्ल सुधार मे सहयोग प्रदान करे।