नगर पालिक निगम अमला ने नवजीवन जोन में सड़क पर रखे गिट्टी – बालू रखे मटेरियल को हटाकर किया 2 हजार रुपये का जुर्माना
सिंगरौली 30 सितम्बर बैढन नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त आरपी सिंह के दिशा- निर्देशन में *स्वच्छ भारत मिशन* नोडल अधिकारी व्हीपी उपाध्याय के मार्गदर्शन में नगर निगम सहायक यंत्री (विद्युत) एवं अतिक्रमण प्रभारी प्रवीण गोस्वामी के नेतृत्व में नवजीवन बिहार जोन एलआईजी 2 और 3 में नगर निगम अमला द्वारा सड़क के किनारे व सड़क में रखे गये गिट्टी – बालू – ईटा वगैरह को हटाकर ₹2 हजार रुपये की राशि लेकर जुर्माने की कार्यवाही की गयी । मौके पर उपयंत्री अनुज सिंह, जोनल इंचार्ज रोहित चौरसिया, उप स्वच्छता पर्यवेक्षक राजू सहित सफाई मित्र रहे ।