सभा स्थल सहित हेली पैड का निरीक्षण करने चितरंगी पहुचे कलेक्टर पुलिस अधीक्षक

सभा स्थल सहित हेली पैड का निरीक्षण करने चितरंगी पहुचे कलेक्टर पुलिस अधीक्षक

सिंगरौली 30 सितम्बर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 4 अक्टूबर को प्रस्तावित आगमन को लेकर कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द सिंह के द्वारा चितरंगी पहुचकर सभा स्थल सहित हेलीपैड का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये गये। विदित हो कि मुख्मंत्री श्री चौहान की सभा शासकीय स्कूल मैदान चितरंगी मे आयोजित होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान चितरंगी मे नवीन कलेज भवन का लोकार्पण करेगे। साथ ही जल जीवन मिशन द्वारा सुरू की जा रही वृहद पेयजल परियोजनाओ की आधाशिला रखेगे। मुख्यमंत्री जी के द्वारा सभा स्थल मे ही शासन की कई जन कल्याणकारी योजनाओ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित किया जायेगा।इस दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, एसडीएम चितरंगी नीलेश शर्मा, सम्पदा सर्राफ, संयुक्त कलेक्टर बिकास सिंह, बी.पी पाण्डेय, एसडीओपी पुलिस राजीव पाठक, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे5 दिनों से नित्य दिन लगातार चितरंगी भ्रमण कर रहे जिलाधिकारी Cm की व्यवस्था में ना रह जाए कोई कमी दिनांक 26.09.2021 से आज दिनांक तक प्रतिदिन चितरंगी आ रहे हैं जिला दंडा अधिकारी* एवं पुलिस अधीक्षक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 04.अक्टूबर को चितरंगी मे जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की CM की व्यवस्था पर पैनी नजर संपूर्ण जिला अधिकारी एवं संपूर्ण उपखंड अधिकारी लगे है CM के आगमन की व्यवस्था में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सिंगरौली जिले के चितरंगी में 04. अक्टूबर 2021 को आगमन तय हो गया है
जहा… चितरंगी उत्कृष्ट विद्यालय के ग्राउंड में CM के कार्यक्रम की व्यवस्था बनाई जा रही है और कुडैनीया में हेलीकॉप्टर उतरने की व्यवस्था ! आज दिनांक 30.09.2021 के कार्यक्रम व्यवस्था की एक झलक देखें वीडियो में