मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर के सेमरा लहरिया घटना की सीबीआई से जांच कराने के दिए निर्देश
मध्यप्रदेश के सागर जिले के सेमरा लहरिया ग्राम में आग से झुलसी महिला का शासन निशुल्क इलाज करायेगा,मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के सेमरा लहरिया ग्राम में विगत 16 सितंबर 2021 को एक युवक-युवती के आग से जलने की घटना की सीबीआई से जांच कराने के निर्देश दिए है। सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने आज आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उक्त घटना में युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी तथा युवती का आग से झुलसने के बाद उपचार चल रहा है,कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घटना में घायल महिला का बेहतर इलाज शासन द्वारा कराये जाने के आदेश दिए हैं।