एनसीएल द्वारा विकसित टेल गेट प्रोटेक्सन सिस्टम का किया सफल डेमो डंपर परिचालन हेतु खान सुरक्षा में महत्वपूर्ण होगा जयंत क्षेत्र की टीम का यह नवाचार

एनसीएल द्वारा विकसित टेल गेट प्रोटेक्सन सिस्टम का किया सफल डेमो डंपर परिचालन हेतु खान सुरक्षा में महत्वपूर्ण होगा जयंत क्षेत्र की टीम का यह नवाचार

भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने मंगलवार को जयंत स्थित बेस वर्क शॉप में डंपर में टेल गेट प्रोटेक्सन सिस्टम का सफल डेमो किया। पूरी तरह से जयंत क्षेत्र की बेस वर्कशॉप के संसाधनों से विकसित व निर्मित टेल गेट प्रोटेक्सन सिस्टम को एक 100 टन क्षमता के डंपर में लगाया गया और उसके बाद उसकी कार्य पद्धति को देखा गया ।

इस अवसर पर एनसीएल के सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधकगण, मुख्यालय से महाप्रबंधक (एस&आर), महाप्रबंधक (उत्खनन ) एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एनसीएल में 1200 से अधिक भारी मशीनें है जो दिन रात कोयला व अधिभार हटाव में लगी हुई है। जिनमें से 500 से अधिक संख्या उच्च क्षमता के डंपरों की है जो की खदान में एक स्थान से दूसरे स्थान पर परिवहन करते रहते है। परिचालन के दौरान कभी कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है जब डंपर एक दूसरे के बेहद नजदीक आ जाते है ओर एक डंपर का पीछे का भाग दूसरे डंपर के आगे के ओपरेटर केबिन को हानी पहुंचा देता है। डंपर की डंप बॉडी पर लगाया गया स्वदेशी तरीके से एनसीएल द्वारा विकसित यह टक्कर रोधी उपकरण/टेल गेट प्रोटेक्सन सिस्टम दो डंपरों के नजदीक आ जाने पर भी ओपरेटर केबिन एवं ऑपरेटर को सुरक्षित रखेगा।
एनसीएल अपने कर्मियों की सुरक्षा के लिए पूर्णत: कटिबद्ध है एवं सुरक्षा मानकों के अतिरिक्त निरंतर सेफ़्टी की दिशा में नवाचारी प्रयोग करता रहता है।