सिंगरौली — कोल ब्लॉक अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

सिंगरौली — कोल ब्लॉक
अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

सिंगरौली जिले के बंधा,पिडरवाह,तेन्दुहा, पचौर, एवं देवरी ग्रामों में मकान/ स्ट्रक्चर के निर्माण पर रोक के आदेश जारी
जिला कलेक्टर कार्यालय से एक ही दिन में दो आदेश जारी
एक आदेश अपर कलेक्टर कार्यालय से तो वही दूसरा आदेश प्रभारी अधिकारी द्वारा जारी
नायब तहसीलदार वृत्त खनुआ तहसील सरई शारदा प्रजापति सहित हल्का पटवारियों की टीम का हुआ गठन
यह राजस्व टीम अब रोकेगी निर्माण कार्य

*दूसरा पहलू*
*अभी तक इन ग्रामों की भूमियों का हो रहा है क्रय-विक्रय*

इन ग्रामों की भूमियों के हस्तांतरण पर नही लगी है कोई रोक बाबजूद इतर निर्माण कार्य रोक आदेश जारी
अभी तक इस कोल ब्लॉक के लिये अधिग्रहण की नही शुरू हुई है कोई आधिकारिक कार्यवाही