अवैध शराब कारोबारियों पर माड़ा पुलिस का शिकंजा माड़ा क्षेत्र में देसी शराब बनाकर बेचने वाले 12 लोगों पर कार्यवाही, 66 लीटर शराब जप्त
सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह* के निर्देशानुसार अवैध शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए *माड़ा थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह* द्वारा एक ही दिन में थाना क्षेत्र के *ग्राम धनहरा, पंड़खुड़ी, रोदी, अमहरा, मलगा, मिठूल, छतौली, रंपा, रजमिलान एवं मूढ़ी* में छापेमार कार्रवाई करते हुए *करीब 66 लीटर* अवैध देसी प्लेन मदिरा एवं महुआ की शराब जप्त की है।
*अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में *निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह* द्वारा गठित टीम ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त *शिवशंकर जयसवाल के पास से 6 लीटर महुआ शराब, विनोद गुप्ता के पास से 20 पाव देसी प्लेन मदिरा, गेंदालाल जयसवाल के पास से 16 पाव देसी प्लेन मदिरा, रामबली सिंह गोड़ के पास से 5 लीटर महुआ शराब, हरिनारायण सिंह के पास से 5 लीटर महुआ शराब, अमित कुमार साह से 19 पाव देसी प्लेन मदिरा, पन्नेलाल साहू से 8 लीटर महुआ शराब, दशरथ कुमार से 7 लीटर, महेंद्र बसोर से 5 लीटर, मोतीलाल कोल के पास से 5 लीटर, जीवनमती केवट से 5 लीटर एवं त्रिवेणी सिंह से 6 लीटर महुआ शराब* जप्त की है। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत करीब *15 हज़ार* आंकी गई है। सभी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 524/ 21 से क्रमशः 542/21 आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत कार्यवाही की गई है।