महिला के साथ प्रेम करना पड़ा भारी,शादी शुदा युवक की निर्मम हत्या सासन चौकी क्षेत्र के आजाद चौक की घटना,दो संदेही पुलिस हिरासत में, दो की तलाश जारी,योजनाबद्ध तरीके से की गयी हत्या

महिला के साथ प्रेम करना पड़ा भारी,शादी शुदा युवक की निर्मम हत्या
सासन चौकी क्षेत्र के आजाद चौक की घटना,दो संदेही पुलिस हिरासत में, दो की तलाश जारी,योजनाबद्ध तरीके से की गयी हत्या

 

सिंगरौली 16 जुलाई। माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ओखरावल निवासी एक 32 वर्षीय युवक की महिला के साथ प्रेम करना भारी पड़ गया। महिला के पति व तीन अन्य आरोपियों ने गुरूवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि तकरीबन 11.30 बजे कोतवाली के सासन पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत आजाद चौक पर लाठी-डण्डा व राड से हमला कर निर्मम तरीके से हत्या कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की जानकारी रात में ही पुलिस को मिल गयी थी। घायल अवस्था में युवक को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां हालत नाजुक होते देख चिकित्सकों ने रीवा अस्पताल के लिए रेफर कर रहे थे कि इसी दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं आज सुबह मौके पर एएसपी, कोतवाली टीआई, चौकी प्रभारी पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक माड़ा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ओखरावल निवासी राजेन्द्र उर्फ पप्पू साहू पिता पुरूषोत्तम साहू उम्र 32 वर्ष को गांव के ही आरोपी हृदयलाल वैश्य, बंशबहादुर लाल वैश्य, सूर्या वैश्य ने बीती रात आजाद चौक पर लामबंद होकर लाठी,डण्डे व राड से हमला करते हुए पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल करते हुए आरोपी भाग खड़े हुए। घटना की सूचना रात में ही कोतवाली पुलिस को मिल गयी थी। जहां घायल अवस्था में युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर लाया गया। युवक की हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने रीवा अस्पताल के लिए रेफर कर रहे थे। जहां इसी दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। इधर शुक्रवार की सुबह घटना स्थल का मुआयना करने एएसपी अनिल सोनकर, कोतवाली टीआई अरूण कुमार पाण्डेय एवं चौकी प्रभारी पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए अन्य फरार दो आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
०००००००००
क्या है युवक के हत्या की वजह
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेन्द्र शादीशुदा था और वह करीब 4 महीने पूर्व आरोपी हृदयलाल की पत्नी से प्रेम प्रसंग कर भगा ले गया था। इसी बात को लेकर दोनों में अनबन चल रही थी। कई बार दोनों में कहा-सुनी होती रही। इसी बात को लेकर आरोपी खारखाय बैठे हुए थे। गुरूवार की रात योजनाबद्ध तरीके से आजाद चौक पर मृतक के आने का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही राजेन्द्र चौक पर पहुंचा कि उक्त आरोपियों ने लाठी-डण्डे व राड से हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर भाग खड़े हुए।
००००००
शादी शुदा था मृतक युवक
पुलिस बताती है कि मृतक राजेन्द्र उर्फ पप्पू निवासी ओखरावल शादी शुदा था और उसकी पत्नी जिंदा भी है। फिर भी उसने हृदयलाल की पत्नी के प्रेम का दीवाना हो गया। दोनों में प्रेम प्रसंग चलने लगा। 4 महीने पूर्व हृदयलाल की पत्नी को वह साथ में लेकर भाग खड़ा हुआ। दोनों पति-पत्नी की तरह अभी रहते थे। इस बात को लेकर आरोपियों को काफी नागवार लग रहा था। वहीं मृतक की पहली पत्नी भी अपने पति के इस हरकत से नाराज थी।
०००००
इनका कहना है
मृतक का एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग था। इसी बात को लेकर महिला का पति काफी नाराज था। योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों ने मृतक राजेन्द्र शाह को आजाद चौक पर बीती रात लाठी,डण्डे व राड से हमला कर फरार हो गये थे। अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सक रीवा रेफर कर रहे थे कि राजेन्द्र की मौत हो गयी। घटना की जांच पड़ताल जारी है।
अरूण कुमार पाण्डेय
निरीक्षक, कोतवाली बैढऩ