कोल इंडिया ने इलेक्ट्रिक रोप-शावेल की आपूर्ति हेतु आइजी कारटेक्स,रूस के साथ किया रु. 1461.81 करोड़ का क़रार
- अनुबंध के तहत एनसीएल को मिलेंगी 11 इलेक्ट्रिक रोप शावेल*
बुधवार को एनसीएल की होल्डिंग कम्पनी, कोल इंडिया लिमिटेड ने एनसीएल में ग्यारह इलेक्ट्रिक रोप-शावेल की आपूर्ति हेतु आइजी कारटेक्स,रूस के साथ रु. 1461.81 करोड़ के क़रार पर हस्ताक्षर किया।
अनुबंध के शर्तों के अनुसार 20 क्यूबिक मीटर क्षमता युक्त इन सभी 11 इलेक्ट्रिक रोप शॉवेल की एनसीएल में सितम्बर 2023 तक आपूर्ति की जानी है l अनुबंध में इस भारी मशीन की आपूर्ति के साथ -साथ आठ साल की अवधि के लिए पुर्जों और स्पेयर सामग्रियों की आपूर्ति भी शामिल है।
कोल इंडिया की ओर से निदेशक (तकनीकी), श्री. बिनय दयाल ने एवं आइजी कारटेक्स,रूस की ओर से महानिदेशक, श्री यान.वी त्सेंतर (Yan V Tsenter) ने इस अनुबंध-पत्र पर हस्ताक्षर किए l
इस अवसर पर चेयरमैन कोलइंडिया श्री प्रमोद अग्रवाल सहित श्री. एस.एन. तिवारी, निदेशक – विपणन / कार्मिक, श्री समीरन दत्ता, निदेशक-वित्त, सीआईएल/बीसीसीएल एवं कोल इंडिया के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि आपूर्ति के उपरांत इलेक्ट्रिक रोप शावेल में से 03-03 दूधिचुआ, जयंत एवं निगाही में तथा एक-एक अमलोरी एवं खड़िया खदानों में नियोजित किया जाएगा l