राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस के शुभ अवसर पर लायंस क्लब ऑफ मोरवा एवं लायंस क्लब सिंगरौली ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोरवा* में डॉक्टर्स,नर्सेज व अन्य सभी फ्रंटलाइन वारियर्स को क्लब के माध्यम से उपहार व पुष्पगुच्छ प्रदान कर एक सम्मान समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। सिंगरौली नगर के अन्य टीकाकरण केंद्रों पर भी टीकाकरण करने वाले स्वास्थ कर्मियों को भी उपहार प्रदान कर क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर मोरवा क्लब सचिव लायन गोपाल जी श्रीवास्तव ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद प्रदान करते हुए दोनों क्लब्स की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की, क्लब अध्यक्ष लायन अनूप कुमार श्रीवास्तव जी ने सभी मेडिकल स्टाफ को कोरोना की इस भयावह घड़ी में भारतीय सेना की तरह काम करने वाला बताया व शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर मोरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ कपिल सिंह जी, डॉ पंकज सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल सिंह,अमित पाल इक्का, सुरेश बाल्मीकि, मनीष गर्ग , गायत्री बाल्मीकि, सविता शुक्ला व अन्य नर्सेज को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। लायंस क्लब मोरवा से अन्य सदस्यों में क्लब ट्रेजरार लायन संदीप शर्मा, लायन विनय सिंह, लायन देवकांत सिंह, कार्यक्रम संयोजक लायन संजीव कुमार, रीजन चेयरपर्सन लायन संजीव कोहली, लायन बिप्लब मित्रा, लायन राज्यलक्ष्मी सिंह, लायन अमृता सिंह, लायन अनुपमा श्रीवास्तव, लायन पूनम मिश्रा, लायन राखी मित्रा एवं लायंस क्लब सिंगरौली ग्रेटर से अध्यक्ष लायन नागेंद्र पाल सिंह मान, लायन मनीभूषण सिंह, लायन राजू सेन, लायन बंटी सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे लायन विनय कुमार सिंह जी ने उपस्थित समस्त सदस्यों व मेडिकल स्टाफ का आभार ज्ञापन किया।