मैहर सिविल अस्पताल के दो डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रशासन को लिखा पत्र

मैहर सिविल अस्पताल के दो डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रशासन को लिखा पत्र, कहा की आपातकालीन ड्यूटी में रहते हैं अनुपस्थित एवं कार्य मे लगातार बरत रहे लापरवाही

मैहर सिविल अस्पताल मैहर स्वास्थ्य अधिकारी ने मैहर अस्पताल में पदस्थ डॉ० सोमप्रकास पाण्डेय और डॉ० राहुल द्विवेदी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु प्रशासन को पत्र लिखा है। पत्र मे लिखे गए मुख्य बिंदु के अनुसार बताया गया की:
*डॉ० सोमप्रकास पाण्डेय अक्सर अनुपस्थित रहते हैं और मरीजों का इलाज नहीं करते।
वे आपातकालीन ड्यूटी में भी अनुपस्थित रहते हैं।
डॉ० राहुल द्विवेदी चिकित्सा अधिकारी (नाक, कान, गला डिप्लोमा) हैं और वरिष्ठ कार्यालय द्वारा इनकी ड्यूटी जिला मेडिकल बोर्ड / दिव्यांग बोर्ड में विषय विशेषज्ञ के रूप में लगाई जाती है, लेकिन उन्होंने बोर्ड गठन दिनांक से आज दिनांक तक किसी भी मेडिकल/दिव्यांग बोर्ड सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
*दोनों चिकित्सकों के विरुद्ध रोगी कल्याण समिति साधारण सभा की बैठक दिनांक 27.10.2025 में निलंबन का प्रस्ताव अग्रसित करने हेतु सचिव रोगी कल्याण समिति को निर्देशित किया गया है।
पत्र मे इन कारणों का जिक्र करते हुए मैहर स्वास्थ्य अधिकारी ने सिविल अस्पताल में पदस्थ दोनों डॉक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही करने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों से अनुशंसा की गई। गौरव भारत के रिपोर्टर संजय गौतम द्वारा दोनों डॉक्टर के खिलाफ कई लापरवाही के मामले को उजागर किया था। लगातार कार्य में लापरवाही बरतने के चलते निलंबन की कार्यवाही हेतु प्रशासनिक अधिकारी को लिखा गया है ।