उमंग उल्लास के साथ जिले में मनाया गया प्रदेश का 70 वाँ स्थापना दिवस
स्वर्णिम मध्यप्रदेश निर्माण के लिए सर्वस्व अर्पण की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करना होगाः-राज्यमंत्री
(सिंगरौली)
पूरे प्रदेश के तरह ही सिंगरौली जिले में प्रदेश का 70 वॉ स्थापना दिवस पूरे उल्लस के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह के मुख्य अतिथि में एवं नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, कलेक्टर श्री गौरव बैनल, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेंय, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह के उपस्थिति में पूरे उल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का शुभारंभ राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह ध्वाजा रोहण के साथ किया । तत्पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महत्मा गॉधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। । समारोह के दौरान उपस्थित कलाकरों के द्वारा मनमोहक सास्कृति कार्यक्रमो की प्रस्तुतिया दी गई।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुयें राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह ने कहा कि स्वर्णिम मध्यप्रदेश निर्माण के लिए सर्वस्व अर्पण की भावना के साथ एकजुट होकर विकास के लिए कार्य करना होगा। हमें प्रदेश के लिए जीना है, काम करना है, इस भावना के साथ किये गये छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े नतीजे ला सकते हैं। उन्होंने कहा है कि निष्ठा और ईमानदारी के साथ रोज के कामकाज करते हुए भी प्रत्येक व्यक्ति राज्य की उन्नति में योगदान दे सकता है। आज म0प्र0 स्थापना दिवस के अवसर पर हम सकल्प ले कि प्रदेश के विकास में हम अपनी भागीदारी सुनश्चित देश एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान देगे। राज्यमंत्री ने समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुयें कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमें अच्छे संस्कार देकर विवेकवान बनाती है। विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करके शिक्षा प्राप्त करें। राज्यमंत्री ने कहा कि सभी अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नशे से दूर रहें। नशा तन, मन और धन तीनों का विनाश करता है। हर व्यक्ति अपने संसाधनों और समय का उचित प्रबंध करके अपने जीवन को बेहतर बनाए।
समारोह में महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने स्थापना दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि, हम सबका प्राणों से प्यारा प्रदेश प्रगति एवं उन्नति की नई ऊंचाइयों का स्पर्श करे, हम सब मिलकर इस संकल्प की सिद्धि के लिए कार्य करें, आज के इस शुभ अवसर पर यह प्रण करें राज्य एवं देश के विकास के लिए अपना योगदान देगे। वही निगम अध्यक्ष ने अपनी बधाई देते हुयें कहा कि मध्यप्रदेश का हृदय स्थल है। उन्होने मध्यप्रदेश स्थापना के साथ साथ सास्कृतिक एवं इतिहास के बारे में अवगत कराया।
समारोह को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने मप्र स्थापना दिवस शुभकामना देते हुये कहा कि मध्यप्रदेश पर गौरव करने के लिए कई चीजे है जो हमे अन्य प्रदेशो से अलग बनाती है। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की मंशा ही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि हमारा लक्ष्य शासन द्वारा संचालित जन कल्याणारी योजनाओ का लाभ समाज के अंतिक छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुचाना है ताकि वे योजनाओ के लाभ पकार समाज के अग्रमी पक्ति पर खड़े हो सके। कलेक्टर ने कहा कि जिले में लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना सहित पीएम आवास योजना के माध्यम से पात्र हिग्राहियों को लाभान्वित कराया जा रहा है। साथ ही जिले में स्थापित औद्योगिक कम्पनियों में शासन की मंशानुसार जिले के बेरोजगार युवाओ को रोजगार का अवसर उपलंब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ स्वारोजगार योजनाओ के माध्यम से युवाओ को जोड़कर उन्हे आर्थिक रूप से सबल बनाने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि स्वा सहायता समूह के माध्यम से जिले की महिलाओ को विभिन्न योजनाओ का लाभ उन्हे लखपति दीदी के श्रेणी में लाने का सार्थक प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
समारोह के दौरान नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा संचालित स्वनिधि योजना के लाभ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कराया गया। इसके पूर्व नगर निगम सिंगरौली की आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान के द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित राज्यमंत्री सहित उपस्थित अतिथियो का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत वंदन किया गया।समारोह के दौरान नगर पालिक निगम सिंगरौली के पार्षद भारतेन्दु पाण्डेय, रामनरेश शाह, राम गोपाल पाल, रूकमन देवी, शिवकुमारी, आषीश बैस, संतोष शाह, संजय सिंह, खुर्शीद आलम, वरिष्ट सामजसेवी राजेन्द्र सिंह परमार एसडीएम सिंगरौली सुरेश जाधव, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, तहसीलदार सविता यादव, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, डीपीसी आर.एल शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुष्पराज सिंह, उप संचालक कृषि मनोज सिंह, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री संतोष पाण्डेय, डिप्टी कमिश्नर आरपी वैश्य, सहायक आयुक्त एच.एम श्रीवास्तव, ज्योती सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविंद चतुर्वेदी,सहायक विधि अधिकारी अक्षत उपाध्या सहित बड़ी संख्या विद्यालयो के छात्र छात्रा आम जन मानस उपस्थित रहे।