रीवा कमिश्नर संभागीय रोजगार मेले के तैयारियों के संबंध में अधिकारी एवं बैंकों के साथ की समीक्षा बैठक
15 नवंबर के पूर्व सभी विभाग अपने रोजगार प्रकरणों के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें :- कमिश्नर रीवा श्री जामोद
(सिंगरौली)
संभाग स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार मेले के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभागार में रीवा कमिश्नर श्री बीएस जामोद के अध्यक्षता में अधिकारी एवं बैंकर्स के साथ रोजगार मेले के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री गौरव बैनल उपस्थित रहे। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने विभाजन अंतर्गत योजनाओं एवं योजनाओं से संबंधित लक्षो की जानकारी दी। जानकारी प्राप्त करने के पश्चात रीवा कमिश्नर ने निर्देश दिए की सभी विभाग अपने विभाग से संबंधित योजना अंतर्गत रोजगार से संबंधित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय सीमा पर किया जाना सुनिश्चित करें तथा यह सुनिश्चित करे कि 15 नवंबर की स्थिति में शत प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण पूर्ण हो जायें।
कमिश्नर श्री जामोद ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी योजनाओं से संबंधित शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप बैंकों में प्रकरण प्रस्तुत करें। प्रकरणों में यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है उनका निराकरण कर सकारात्मक सोच के साथ हितग्राहियो को लाभान्वित कराये। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी बैर्कस के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेगे तो शत प्रतिशत लक्ष्यो को प्राप्त किया जा सकता है। बैठक में उपस्थित बैकर्स को निर्देश देते हुयें कमिश्नर ने कहा कि बैंक कोऑर्डिनेटर अपने अधीनस्थ सभी बैंकों की बैकवार समीक्षा करें । प्राप्त प्रकरणों को एक सप्ताह में चिन्हित कर लक्ष्य अनुसार स्वीकृति प्रदान करें । इसी के साथ आवश्यक रूप से प्रकरणों का फॉलोअप करें। उन्होने कहा कि बैकर्स की जिम्मेदारी है कि विभागीय योजनाओं के अंतर्गत बैंकों में प्रेषित प्रकरणों की समय पर स्वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित करे।
बैठक में कमिश्नर ने कलेक्टर को निर्देश दिए की अगले सप्ताह बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर सभी रोजगार योजनाओं की समीक्षा करें यदि इस दौरान प्रगति उचित नहीं पाई जाती है तो संबंधित विभाग एवं बैंकर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें । कमिश्नर ने निर्देश दिए की जिन प्रकरणों में जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है उन प्रकरणों को संज्ञान में लेकर राजस्व अधिकारी प्राथमिक रूप से जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । उन्होंने संभी विभागों को कलेक्टर को प्रति दिवस की प्रगति की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ अपने मैदानी अमलो को सक्रिय करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला पंचायत के अतिरक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, एलडीएम रंजीत सिंह, डीपीएम मंगलेश्वर सिंह, सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग मिथिलेश इवने गर निगम से सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति सिंह, एनयूएलएम नोडल अधिकारी अक्षत उपाध्याय सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं बैकर्स उपस्थित रहे।