कोरोना रोगियों के लिये हिंडालको महान ने कलेक्टर को सौपे और 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर
ऑक्सीजन की कमी से न हो किसी मरीज की मौत ,इसके लिये 50 ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर दिये जा रहे हैं,कोरोना को हराने में हिंडालको महान मदद के लिये सदैव खड़ा मिलेगा:-रतन सोमानी
कोरोना काल में उत्पन्न् हुए जीवन संकट में हिंडालको महान कंपनी प्रमुख रतन सोमानी के दिशा निर्देशन व मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन में सी.एस.आर. प्रमुख यशवंत कुमार के नेतृत्व व सी.एस. आर. टीम द्वारा कोरोना को पराजित करने की मुहीम में हिंडालको महान ने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत जिला प्रशासन को 25 और ऑक्सीजन कन्सट्रेटर सौपे पूर्व में 15 दिन पहले भी 25ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर ,जिला प्रशासन को सौप गया था ।
वही महामारी की दूसरी लहर से सिंगरौली जिला भर ही नही देश के सारे राज्यो को इस महामारी से जूझना पड़ा,और लाखों जाने भी गई,वही ऑक्सीजन का हाहाकार से भी जूझना पड़ा,वही देश भी कोरोना के बढ़ते केस के लिये पर्याप्त संसाधनों की कमी के कारणों हुई जिसमें हज़ारों मौते तो सिर्फ ऑक्सीजन की पर्याप्त सुविधा न होने के कारण हुई । वही देश मे अभी भले ही कोरोना के संक्रमण के केस भले कम हो गये हैं लेकिन संकट अभी टला नही है और तीसरे फेज की संभावना ब्यक्त की जा रही है,इसके लिए अभी भी किसी भी तरह की लापरवाही बड़े सक्रिय मामलों की संख्या में खतरनाक वृद्धि के लिये कारण बन सकते हैं, इसके परिणाम स्वरूप हमारे सार्वजनिक स्वास्थ्य का ढांचा पुनः तनाव में जा सकता है ।वही ऐसे में ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर की मांग पुनः बढ़ सकती है। ऐसे में ये ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर काफी मददगार साबित होंगे ,जीवित रहने के लिए हमें ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति की आवश्यकता होती है, जो हमारे फेफड़ों से शरीर की विभिन्न कोशिकाओं में प्रवाहित होती है। कोविड-19 एक श्वसन रोग है जो हमारे फेफड़ों पर संक्रमण फैलाकर ऑक्सीजन के स्तर को कम कर देता है , कंसन्ट्रेटर वह डिवाइस है, जो वातावरण की हवा से ऑक्सिजन जनरेट कर सकती है। ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर हवा से नाइट्रोजन को अलग करता है और ऑक्सिजन की अधिकता वाली गैस को बाहर निकालता है, जिसका इस्तेमाल ऑक्सिजन की जरूरत वाले मरीज कर सकते हैं। कोरोना मरीजों के मामले में अगर ऑक्सिजन का स्तर 94 फीसदी से कम हो जाता है तो मरीज को तुरंत ऑक्सिजन थेरेपी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर सप्लीमेंट ऑक्सिजन मरीजों को सप्लाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वही इन प्राण रक्षक वायु उत्पादक मशीनों के मदद से जिले में कोरोना से हो रही मौतों में कमी आयेगी और लोगो का जीवन बचा पाने में मददगार साबित होगा ,हिंडालको महान की सी.एस. आर. विभाग से विभाग प्रमुख यशवन्त कुमार,विजय वैश्य, व धीरेन्द्र तिवारी ने इन 25 सयंत्रो को जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीणा को सौपते हुये कोरोना को हराने के लिये पुनः अपनी सहभागिता निभाई वही जिला प्रशासन ने भी हिंडालको के द्वारा इस 25 ऑक्सीजन सांद्रक और कुल 50 ऑक्सीजन उत्पादक सयंत्र दान देने के लिये धन्यवाद व आभार ब्यक्त किया है,वही हिंडालको महान के कम्पनी प्रमुख रतन सोमानी ने कोरोना को हराने में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया है,व 25 ऑक्सीजन सांद्रको को भेजते हुये अपने संदेश में कहा कि, कोरोना को हराने के लिये हिंडालको महान सदैव खड़ा मिलेगा और इन ऑक्सीजन सांद्रको से जिले में ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज को नही मरने दिया जायेगा साथ ही उनके सी. एस.आर. विभाग द्वारा ,अनवरत खाद्यान्न वितरण,हैंडवास,सेनेटाइजर,मास्क,कोरोना रोग संबंधी दवाओ का वितरण, सेनेटाइजेसन का कार्य व टीकाकरण के लिये प्रोत्साहन अभियान चलाया जा रहा है ।