कलेक्टर ने जारी किए आदेश अब हल्का पटवारी अनिवार्य रूप से सोमवार एवं गुरूवार को अपने हलके में रहेंगे उपस्थित

कलेक्टर ने जारी किए आदेश अब हल्का पटवारी अनिवार्य रूप से सोमवार एवं गुरूवार को अपने हलके में रहेंगे उपस्थित
मौके पर ही आम जनमानस एवं किसानों की समस्याओं का करेंगे निराकरण
सिंगरौली 28 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने आम जनमानस एवं किसानों के समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु समस्त हलका पटवारियों को इस आशय के निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित क्षेत्रों के हलका पटवारी अनिवार्य रूप से सप्ताह मे दो दिवस दिन सोमवार एवं गुरूवार को अपने हलके में उपस्थित होकर आम जनता एवं किसानों से संबंधित बटवारा, नामांतरण, सीमांकन, नक्शा तर्मीम, सीएम हेल्पलाईन, फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान, सीएम किसान, ई केवायसी जैसे महत्वपूर्ण कार्यो को सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे।
यदि पटवारियों के पास दो से अधिक हल्के का प्रभार है तो संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तीसरे दिवस के लिये दिन निर्धारित करेंगे। जारी आदेश में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि हलका पटवारी एक दिवस पूर्व व्यापक स्तर पर आयोजित होने वाले चौपाल के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार कर अपने अपने हलकों आम जनमानस एवं किसानों को जागरूक करें ताकि समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जा सके। वहीं कलेक्टर ने सम्बंधित सर्कल के तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि प्राप्त समस्याओं के निराकरण की प्रगति की जानकारी उपखण्ड अधिकारी के माध्यम दिया जाना सुनिश्चित करने।