गोरबी ब्लॉक बी परियोजना में ओबी कंपनी अजंता राधा के खुली भर्ती में पहुंचे हजारों युवा बेरोजगार
कलेक्टर गौरव बैनल के इस पहल का लोगों ने जमकर तारीफ की है
सिंगरौली जिले के गोरबी ब्लॉक बी परियोजना में ओबी हटाने का काम करने आई अजंता राधा कंपनी में स्किल्ड वर्कर, सेमी स्किल्ड वर्कर एवं अनस्किल्ड वर्कर के लिए सिंगरौली कलेक्टर गौरव वैनल के निर्देश पर आज 27 /10 /2025 दिन सोमवार को रोजगार मेला लगा कर भरती करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है रोजगार मेले में हजारों युवा बेरोजगार पहुंच अपना रिज्यूम जमा करते नजर आए युवा बेरोजगारों ने बताया कि इस तरह से पारदर्शी एवं सीधी भर्ती जिले में कभी नहीं हुई थी गोरबी क्षेत्र में कई ओबी कंपनियां आई जिसमें बिचौलियों के द्वारा पैसा लेकर भर्ती कराई जा रही थी जिसके कारण विस्थापितों एवं प्रभावितों को रोजगार नहीं मिल पा रहा था ज्यादातर लोग बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा सहित अन्य राज्यों से आकर काम करते थे कलेक्टर के इस पहल से लोगों को उम्मीद है कि अब उन जरूरतमंदों को भी रोजगार मिल सकेगा जिनका जगह जमीन एनसीएल द्वारा अधिग्रहण कर ली गई है ,रोजगार मेले के दौरान बारिश होने से कुछ समय तक आवेदन लेने की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था जैसे ही बारिश कम हुआ पुन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई इस रोजगार मेले में प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं नौकरी के लिए मौजूद युवा बेरोजगारों ने सिंगरौली कलेक्टर गौरव वैनल के इस पहल की जमकर तारीफ की है