ग्राम पंचायत कोरसर कोठार में स्टेडियम एवं लाइब्रेरी संग्रहालय को लेकर मांग हुई तेज
सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत कोरसर कोठार के सरपंच विद्यासागर तिवारी ने कहा कि ग्राम पंचायत में एक स्टेडियम का निर्माण होना आवश्यक है उन्होंने कहा कि आज के समय में विभिन्न बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं स्वस्थ रहने के लिए योग सहित खेलकूद आवश्यक है ग्राम पंचायत में स्टेडियम नहीं होने से युवा वर्ग के लोग खेल में अपनी रुचि नहीं दिखा पा रहे हैं श्री तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के किसी भी ग्राम पंचायत में स्टेडियम की व्यवस्था नहीं की गई लोगों को क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, हांकी ,कबड्डी ,खो खो जैसे विभिन्न खेलों को खेलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है सरपंच ने कहा कि शासन प्रशासन को प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक अच्छे स्टेडियम का निर्माण करवाना चाहिए जिससे लोगों में खेल के प्रति रुचि बढ़े श्री तिवारी ने बताया कि खेल शारीरिक और मानसिक स्थिति को सही रखने के लिए अति आवश्यक है छात्र-छात्राओं को भी खेल में अपनी रुचि दिखानी चाहिए खेलकूद के उपरांत विद्या अध्ययन करने में काफी लाभ मिलता है
प्रत्येक ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी संग्रहालय की आवश्यकता
ग्राम पंचायत कोरसर कोठार के सरपंच विद्यासागर तिवारी ने कहा कि ग्राम पंचायत में कई गरीब परिवार रहते हैं जिनकी शिक्षा के प्रति रुचि तो रहती है लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह अपने इच्छा अनुसार पठन-पाठन नहीं कर पाते उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को प्रत्येक ग्राम पंचायत में सर्वजनिक लाइब्रेरी संग्रहालय की व्यवस्था करनी चाहिए जिसमें धार्मिक ग्रंथ, इतिहास सहित विभिन्न विषयों के पुस्तकों का संग्रहण किया जा सके श्री तिवारी ने कहा कि लाइब्रेरी होने से समाजसेवियों, एनजीओ के आयोग से विभिन्न पुस्तकों का संग्रहण किया जा सकता है जिसमें सभी धर्म के लोगों सहित छात्र-छात्राएं अपने रुचि अनुसार पुस्तकों का अध्ययन कर सके