उपखंड स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक सम्पन्न वनाधिकार प्रकरणों पर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
दमोह – जिले के तेंदूखेड़ा में उपखंड स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस सबंध में एसडीएम तेंदूखेड़ा सौरभ गंधर्व ने बताया बैठक में जिला स्तरीय समिति द्वारा पुनर्विचार हेतु प्रेषित सभी 6 प्रकरणों में निर्णय लिया गया। उपखंड स्तरीय समिति से ग्राम स्तरीय समिति को पुनर्विचार हेतु भेजे गए सभी 42 दावों पर संयुक्त दल गठन का निर्णय लिया गया। तेंदूखेड़ा और जबेरा के वनाधिकार के समस्त नवीन दावों पर ग्राम स्तरीय समिति के निर्णय हेतु समय सीमा निर्धारित की गई। एसडीएम श्री गंधर्व ने बताया अजीतपुर ग्राम के बहु विवादित वनाधिकार प्रकरण में निर्णय लिया गया जिसमें संबंधित आदिवासी वर्ग के व्यक्ति के अधिकार की पुष्टि हुई।