बाजार में पहुंचने लगी 100 – 200 की नकली नोट ग्राहक बनकर ठगी करने वाले सक्रिय, त्योहारों के चलते दुकानों में ग्राहको की उमड़ी भीड़
सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न में त्योहारों का फायदा उठाते हुये ठग सक्रिय होकर बाजार में 100-200 के नकली नोटो को खपाने लगे हैं। आज ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार बाजार में विशेष रूप से 200 के नकली नोट बड़ी संख्या में चलन देखे जा रहे हैं। ग्राहक बनकर ठगी करने वाले कुछ असामाजिक तत्व इन दिनों सक्रिय हैं। ये लोग दुकानों और ठेलों पर खरीदारी का बहाना बनाकर नकली नोट चलाते हैं और भोली-भाली जनता को ठगी का शिकार बना रहे हैं । खासकर वे लोग जो नोटों की पहचान में कमजोर हैं। सरई निवासी फूला जायसवाल उम्र 50 वर्ष ने बताया कि उनके साथ यह घटना तीसरी बार हुई है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति बार-बार मेरे ठेले से अनार खरीदने आता था। तीसरी बार जब मैंने ध्यान से देखा तो शक हुआ और नोट को परखने पर पता चला कि वह नकली था। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि ऐसे नकली नोटों की पहचान करना कठिन हो गया है, क्योंकि ये नोट असली की तरह ही दिखते हैं। कई दुकानदारों ने बताया कि उन्हें त्योहार के सीजन में ऐसे कई नोट मिले हैं, जिनकी बनावट असली जैसी है, लेकिन सुरक्षा चिन्हों की जांच करने पर वे नकली निकले। पुलिस प्रशासन को भी इस बावत अवगत कराया गया है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे खरीदारी के दौरान 200 के नोटों को ध्यानपूर्वक जांचें, विशेषकर जब कोई अनजान व्यक्ति बड़ी मात्रा में वस्तुएँ खरीदने की कोशिश करे। त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में भीड़ बढ़ने से ऐसे ठगों के सक्रिय होने की संभावना और भी बढ़ गई है। पुलिस ने आम नागरिकों से सतर्क रहने तथा किसी संदिग्ध व्यक्ति या नकली नोट की जानकारी तुरंत थाने में देने की अपील की है।