फर्जी पट्टा निरस्त कराने कलेक्टर के यहां पहुंचे आदिवासी परिवार पूर्व सरपंच कतरिहार पर है गंभीर आरोप
सिंगरौली जिले के दुधमनिया तहसील क्षेत्र के ग्राम कतरिहार के पूर्व सरपंच रामनरेश गुर्जर एवं उनके परिवार पर म.प्र. शासन की करीब 100 हेक्टेयर भूमि को फर्जी पट्टा कराने के आरोप पूर्व से लगते आ रहे हैं।
आज दिन मंगलवार को आधा सैकड़ा से अधिक आदिवासी समेत अन्य वर्गो के पीड़ित परिवार कलेक्टर के जनसुनवाई में पहुंच पूर्व सरपंच एवं राजस्व अधिकारियों के बारे में अवगत कराते हुये फर्जी पट्टा निरस्त कराये जाने की मांग की है। कतरिहार गांव के आदिवासी ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त गांव के सरकारी भूमि करीब 100 हेक्टेयर को पूर्व सरपंच ने अपने बाबा, पिता एवं मॉ व बहन के नाम फर्जी पट्टा करा लिया। जबकि उक्त भूमि में कई दशको से आदिवासी परिवार अपना जीवकोपार्जन खेतीबाड़ी के सहारे करते थे। राज्य मंत्री से भी शिकायत हो चुकी है।