कलेक्टर ने की 500 से अधिक आवेदन पत्रों पर जन सुनवाई
विभागीय अधिकारी तत्परता से प्रकरणो का निराकरण कर आवेदनकर्ता को कराये अवगत
75 वर्षीय बुजुर्ग को तत्काल उपलब्ध कराया श्रवण यंत्र
(सिंगरौली)
राज्य शासन के मंशानुसार हर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में कलेक्टर गौरव बैनल के द्वारा 500 से अधिक आवेदन पत्रों पर जन सुनवाई कर आवेदनकर्ताओ की समस्याओ को गंभीरता से सुना गया। कलेक्टर श्री बैनल जन सुनवाई में आने वाले एक एक आवेदनकर्ता को अपने समीप बैठाकर उनकी समस्या को सुनने के पश्चात उपस्थित संबंधित अधिकारियों से उनके समस्याओ का निराकरण कराया गया। साथ ही ऐसे आवेदन जिनका निराकरण जन सुनवाई मे नही हो सका संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए गए कि आवेदन पत्रो का निर्धारित समय सीमा में निराकरण कर आवेदनकर्ता को अवगत कराये।
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियो को निर्देश देते हुयें कहा कि जन सुनवाई मे आने वाले आवेदनकर्ताओ के प्रकरणो को पूरी गंभीरता के साथ निराकरण करे। यह सुनिश्चित करे आवेदनकर्ता की समस्या का समाधान हो जाये ताकि दोबारा उन्हे परेशान नही होना पड़े। साथ निर्देश दिये कि जन सुनवाई के निराकृत आवेदनो का संबंधित विभागीय अधिकारी पालन प्रतिवेदन भी देना सुनिश्चित करेगे। जन सुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर प्रशांत त्रिपाठी, संजीव पाण्डेय, एसडीएम सिंगरौली सुरेश जाधव, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, तहसीलदार सविता यादव, जान्हवी शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जन सुनवाई में पहुंचे 75 वर्षीय बुजुर्ग को तत्काल श्रवण यंत्र कराया उपलब्ध
कलेक्टर गौरव बैनल के पास ग्राम भर्रा पोस्ट कर्थुआ तहसील चितरंगी निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग जगजीवन सिंह अहिरवार ने आवेदन देते हुये अवगत कराया कि मेरी उम्र 75 वर्ष हो गई मुझे सुनने में समस्या आ रही है जिस कारण मै अपने दैनिक कार्यो को करने में असमर्थ हो गया हू। बुजुर्ग ने कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति भी ठीक नही है मुझे श्रवण यंत्र दिलाया जाये।
कलेक्टर श्री बैनल ने बुजुर्ग की समस्याओ को सुनने के पश्चात जन सुनवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि बुजुर्ग तत्काल श्रवण यंत्र उपलंब्ध कराये। जन सुनवाई में ही अपनी समस्या का समाधान होने से एवं फिर से सुनने की समस्या का निदान होने पर बुजुर्ग श्री अरिवार ने खुशी जाहिर करते हुये कलेक्टर श्री बैनल के प्रति अपना स्नेह प्रकट किया।