घर-घर जाकर करेंगे हस्ताक्षर अभियान, सुनील बोरसे

घर-घर जाकर करेंगे हस्ताक्षर अभियान, सुनील बोरसे

जतारा/लिधौरा।
कांग्रेस ने अब “वोट चोर गद्दी छोड़ो” नारे को लेकर क्षेत्र में जनआंदोलन का स्वर छेड़ दिया है। इसी क्रम में रविवार को जतारा और लिधौरा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित हुईं, जिनमें अलग-अलग ब्लॉकों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में वोट चोर गद्दी छोड़ो हस्ताक्षर अभियान के प्रभारी सुनील बोरसे ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अब घर-घर जाकर इस अभियान को गति देंगे। उन्होंने कहा हम राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। जिस तरह राहुल गांधी पूरे देश में वोट चोरी के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं, वैसे ही हम जतारा विधानसभा में इस साजिश को उजागर करेंगे। हर घर से हस्ताक्षर लेकर हम जनता की आवाज़ को ताकत देंगे।

 

बैठक में मौजूद प्रदेश कांग्रेस की महासचिव किरण अहिरवार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जतारा क्षेत्र में वोट चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि
हमने बिजरोठा के एक गांव की मतदाता सूची जांची तो दो ऐसे नाम मिले जो दो-दो स्थानों पर दर्ज हैं। अब हम पूरे जतारा विधानसभा की मतदाता सूची का घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे।

 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवीन साहू ने कहा कि जतारा से शुरू हुआ यह अभियान अब पूरे जिले की सभी विधानसभाओं में चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं और लक्ष्य रखा गया है कि कम से कम 25 हजार नागरिकों से हस्ताक्षर फार्म भरवाए जाएं।

कार्यक्रम में गुलाब कुशवाहा, धीरेंद्र चौबे, सचिन जैन, रूपेंद्र राजा पहाड़ी, प्रमोद सोनी, स्वतंत्र यादव, डॉक्टर रमेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य मनोहर अहिरवार, हीरालाल कुशवाहा, डॉक्टर के.एस. गौर, डॉक्टर मेहरबान राजपूत, अनिल रिछारिया, शंकर काजी, कमलेश अहिरवार, प्रतिभा अहिरवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए वोट चोरों से मुक्ति दिलाएंगे,
जनता की आवाज़ बुलंद बनाएंगे।

 

बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हस्ताक्षर अभियान के साथ-साथ सोशल मीडिया और ग्राम स्तर पर नुक्कड़ संवाद के जरिए भी कांग्रेस जनता तक अपनी बात पहुंचाएगी।