गढ़वा थाना क्षेत्र में ड्रोन घूमने की सूचना को गंभीरता से ले प्रशासनः ज्ञानेन्द्र
सिंगरौलीजिला का गढ़वा थाना क्षेत्र उ.प्र. की सीमा से लगा है, पूरे क्षेत्र का व्यापारिक एवं व्यावसायिक संबंध उ.प्र. के बाजारों से संचालित होता है।
बीते दिनों रात्रि के समय ग्राम रमडिहा सहित कुछ निकटवर्ती अन्य ग्रामों में ड्रोन घूमने की जानकारियां आम जनों को हुई है। यह घटना गांव वालों को भले ही कौतूहल लग रहा हो, किंतु पुलिस विभाग को इसे हल्के में नहीं गंभीरता से लेने और सतर्कता पर सूक्ष्म नजर रखने की जरूरत है। जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली के पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के गांवो से ड्रोन उड़ने और देखने की जानकारी पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि किसी भी तकनीक का इस्तेमाल गलत हाथों से होना खतरे से खाली नहीं है। सिंगरौली जिला से पहले भी ड्रोन का उपयोग छतरपुर जिले में चोरी के घटनाओं को अंजाम देने में हुआ है, जिस पर जिला पुलिस प्रशासन को टोल फ्री नंबर जारी कर ग्रामीण जनों को जागरूक किया गया है। रीवा जिले से भी उ.प्र. के सीमावर्ती अनेक ग्रामों में रात के समय ड्रोन घूमने की जानकारी सामने आई है, जिससे भयभीत ग्रामीण जन रतजगा कर रहे हैं। उसी तर्ज पर सिंगरौली जिला के गढ़वा थाना क्षेत्र से भी जानकारियां सामने आ रही हैं, इसे हल्के में लेना किसी बड़ी वारदात को न्योता देने से कम नहीं होगा । पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा है कि जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन को उ.प्र. की सीमा से लगे ग्रामों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने व आम जनों को जागरूक करना है।