हिंडाल्को महान में उत्साह के साथ मनाया गया दशहरे का पर्व

हिंडाल्को महान में उत्साह के साथ मनाया गया दशहरे का पर्व

21वीं सदी का रावण मर्यादा पुरुषोत्तम के तीर से हुआ ढेर

सत्य के असत्य पर विजय के प्रतीक दशहरे का पर्व हिंडाल्को महान में धूम-धाम से मनाया गया। दशहरा के अवसर पर यहां राम-रावण में हुए महासमर में भगवान श्रीराम ने रावण के नाभि में अग्नि बाण मार दशानन रावण को प्राण हर लिए।

गौरतलब है कि यहां हिंडालको कॉस्ट हाउस प्रमुख संजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में बनाया गया अत्याधुनिक रावण इस बार आकर्षण का केंद्र रहा। 80 फीट ऊंचा यह रावण जिले में सबसे बड़ा बनाया गया था, जिसकी आंखों से एलईडी के तकनीक से तेज प्रकाश तो वहीं एक भुजा में तलवार व दूसरी भुजा में ढाल लगातार चलते हुए इसे जीवंत प्रतीत कर रहा था। इसके अतिरिक्त उसके वस्त्र भी लाइट से सुशोभित किये गए थे, जिससे दशानन का व्यक्तित्व और भी विकराल नजर आ रहा था। इस अवसर के साक्षी बनने के लिए हिंडालको अधिकारी कर्मचारी समेत आसपास के क्षेत्रीय लोग भी एकत्रित थे। यहां रावण दहन कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कॉस्ट हाउस प्रमुख संजय चतुर्वेदी समेत इकाई प्रमुख एस. सेंथिलनाथ, एचआर हेड डॉ. विवेकानंद मिश्रा, पावर प्लांट हेड प्रांजल पाठक, स्मेल्टर हेड एस शशि कुमार, जनसंपर्क प्रमुख संजय सिंह व अन्य शीर्ष प्रबंधकों ने अपने पूरे परिवार के साथ शिरकत की