गढ़वा थाना क्षेत्र के नौडिहवा चौकी प्रभारी की बड़ी कार्रवाई में अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली समेत धराया

गढ़वा थाना क्षेत्र के नौडिहवा चौकी प्रभारी की बड़ी कार्रवाई में अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली समेत धराया

चितरंगी – थाना गढ़वा क्षेत्रांतर्गत पुलिस चौकी नौडिहवा के प्रतिबन्धित क्षेत्र से अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर वाहन को पुलिस नें पकड़ कर जब्त किया।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में मुखवीर से सूचना मिली कि
पुलिस चौकी क्षेत्र के बड़रम सोन नदी घाट से रेत माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से अवैध रेत का कारोबर किया जा रहा है जिस विश्वस्त सूचना उपरांत चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नागेन्द्र शुक्ला के द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर प्रतिबन्धित क्षेत्र सोन नदी घाट बड़रम के लिए रवाना किया जहां से अवैध रेत का उत्खनन परिवहन कर रहे बिना नंबर का आईशर ट्रैक्कर माडल 333 ट्राली समेत को पुलिस टीम नें दबिश घेराबंदी से पकड़ा जाकर पुलिस चौकी में सूरक्षार्थ खड़ा कराया गया है।
तत्पश्चात ट्रैक्टर वाहन मालिक कमलेश वैश्य पिता गोविन्द लाल वैश्य के विरूद्ध नौडिहवा चौकी में अपराधिक धारा IPC 379,414 एवं 4/21 खान खनिज के साथ वन जीव अधिनियम की धारा 27,29,39D 51/तथा भा० वन अधिनियम की धारा 41,42,25,52 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्रवाई मे चौकी प्रभारी उनि नागेन्द्र शुक्ला आरक्षक भैयालाल आरक्षक अभिषेक कुशवाह,आरक्षक लक्षिमन राय,आरक्षक संजीत यादव, आरक्षक सुनिल मुजालदे की महत्वपुर्ण भूमिका रही।