पोस मशीन लेकर फरार विके्रता पर अपराध दर्ज, 3 लाख 80 हजार रूपये का किया है खयानत
विके्रता के घर से पीओएस मशीन जप्त, तहसीलदार एवं टीआई ने विके्रता के घर में दिया दबिश
सरई स्थानीय तहसील क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य दुकान भरसेड़ा में राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले निलंबित अस्थाई सेल्समेन पीओएस मशीन लेकर फरार हो गया था। आज तहसीलदार सरई एवं टीआई गठित टीम के साथ विके्रता के घर में दबिश देते हुये उसके कब्जे से पोस मशीन एवं चार्जर जप्त करते हुये पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है।
गौरतलब है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए कलेक्टर द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है। आम जनता को पात्रता अनुसार राशन उपलब्ध कराया जाना जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता है। तहसील सरई अंतर्गत ग्राम भरसेड़ा में संचालित सार्वजनिक खाद्यान्न की दुकान जिसमें अस्थाई सेल्समैन के तौर पर रामबरन से कार्य किया जा रहा था। जहां ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि समय पर खाद्यान्न का वितरण नही किया जा रहा था और पूर्व महीने का भी खाद्यान्न नही दिया गया है। जिस पर उपखंड अधिकारी देवसर ने ग्राम भरसेड़ा के दुकान की जांच कराया। जांच में पाया गया कि विके्रता के द्वारा 379748 रुपए की खयानत दुकान में की गई है। उपखण्ड अधिकारी ने सहायक विके्रता को निलंबित किया जाकर आवश्यक वस्तु अधिनियम अंतर्गत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे। वहीं समिति प्रबंधक झारा ने खयानत करता सहायक विके्रता रामबरन के ऊपर थाना सरई में अपराध दर्ज कराया गया। प्रशासन के इस कार्रवाई से सरपंच एवं हितग्राही ने इस कार्यवाही पर पुलिस और प्रशासन की सराहना की गई। क्षेत्र में इस कार्यवाही से खाद्यान्न माफियाओं में हड़कंप मच गया है। कार्यवाही के दौरान एसआई सूरज सिंह, आरआई आरएन सोनी, पटवारी पारसनाथ, सत्येंद्र साहू, समिति प्रबंधक सुरसेन, आर रिंकू सिंह, सरपंच, जनपद सदस्य राम जियावान एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
तहसीलदार व टीआई ने विक्रेता के घर दी दबिश
विके्रता के निलंबन दिनांक से ही वह शासकीय पोस मशीन लेकर के फरार हो गया था, जिस पर तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा एवं थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदोरिया द्वारा पुलिस और राजस्व, खाद्य विभाग की टीम बनाकर सुबह विके्रता के घर में दबिश दी गई, जहां विके्रता घर में मिला और शासकीय पीओएस मशीन विके्रता के घर में पाई गई मशीन और चार्जर की जप्त किया गया। विके्रता के द्वारा खयानत किए हुए राशन का कुछ भाग शासकीय खाद्यान्न की दुकान भवन में रखा गया था, जहां पर 74 बोरी मेंटर चावल, 17 बोरी गेहूं, 31 बोरी नामक बहुत ही खराब स्थिति में मिला है। जिसका वितरण विके्रता के द्वारा नहीं किया गया था। जिसे मौके से समिति प्रबंधक को सपोर्ट किया गया। तहसीलदार और थाना प्रभारी के प्रयास से जनता के खाद्यान्न में खयानत करने वाले ख्यानत करता विके्रता के ऊपर कार्यवाही की गई।