नागरिकों को स्वच्छता से जोड़ने की पहल पर करेंगे कार्य:सविता एक साथ अभियान में सभी 45 वार्डो की हुई सफाई

नागरिकों को स्वच्छता से जोड़ने की पहल पर करेंगे कार्य:सविता
एक साथ अभियान में सभी 45 वार्डो की हुई सफाई

सिंगरौली स्वच्छता ही सेवा के 9वें दिन पूरे शहर के 45 वार्डो में स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया और प्रत्येक वार्ड के पार्षद और जनप्रतिनिधियों ने इसकी अगुवाई करते हुए सहभागिता की।
जिला मुख्यालय में जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर परिसर में स्वच्छता श्रमदान करने निगमायुक्त सविता प्रधान, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय एवं वार्ड पार्षद संतोष शाह पहुंचे और नागरिक समूहों के साथ कदम से कदम मिलाकर सफाई अभियान में भाग लिया और स्वच्छता शपथ दिलाया गया। निगमाध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने इंदौर की तर्ज पर नागरिक जुड़ाव और व्यवहार परिवर्तन के सकारात्मक प्रयास करने के लिए संदेश दिया। वही निगमायुक्त सविता प्रधान ने मंशा अनुरूप स्वच्छता प्रयासों को व्यवहारिक स्वरूप देने और नागरिक संस्थाओं को स्वच्छता से जोड़ने के प्रयासों को सफलता से जमीनी स्तर पर उतारने पर बल दिया। शहर के प्रत्येक वार्ड में पार्षद और जनप्रतिनिधियों ने भागीदारी करते हुए स्वच्छता की सेवा की और अभियान को जनअभियान बनाने का संकल्प लिया। अभियान में सभी वार्ड के पार्षद सहित जनप्रतिनिधियों ने अपनी भागीदारी दी और नागरिकों को स्वच्छता संदेश दिया, जिसके लिए सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी द्वारा आभार प्रदर्शित किया गया।