पैरामीटर के तहत सभी बिंदुओ पर निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करें: शुक्ला
कलेक्टर की अध्यक्षता में आदि कर्मयोगी अभियान के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित
सिंगरौली कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में जन मन योजना एवं धरती आबा उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत चिन्हित जन जाति बसाहटो में विभिन्न प्रकार के सेवाओं के पूर्णत: एवं अधोसंरचाना के सम्पूर्ण विकास के लिए आदि कर्मयोगी अभियान प्रारंभ किया गया है।
संचालित अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यो की प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कर्मयोगी अभियान के तहत जारी पैरामीटर के तहत सभी बिंदुओ पर निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण किए जाये तथा प्रस्तावित कार्यो की योजना संबंधित विभाग के अधिकारी जिला विभाग प्रमुख मैदानी अमले के साथ समन्वय बनाकर किया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग के द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया अभियान के अंतर्गत जिले के 290 ग्राम बसाहटो को चिन्हित किया गया है, जिसमें विकास खण्ड बैढ़न के 36 ग्रामों के 27 क्लस्टर विकास खण्ड देवसर के 164 ग्रामो के 71 क्लस्टर तथा विकास खण्ड चितरंगी के 90 ग्रामो के 69 क्लस्टर बनाया गया है तथा 167 क्लस्टरो में प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण करा लिया गया है एवं चयनित गवो के एक्सन प्लान की तैयारी प्रगति पर है। साथ ही आदि कर्मयोगी अभियान तीनों विकास खण्डो में 145 आदि सेवा केन्द्र भी स्थापित कराया जा चुका है। बैठक के दौरान डिप्टी कलेक्टर सौरभ मिश्रा, नंदन तिवारी, मिथिलेश इवने, अजीत बरवा, संजीव तिवारी मौजूद रहे।
निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर बीएलओ निलंबित
कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने 81 देवसर के प्रस्ताव के तहत रामलल्लू सिंह बीएलओ मतदान केन्द्र क्रमांक 291 बिन्दुल सहायक अध्यापक शापूमा विद्यालय बिन्दुल के द्वारा निर्वाचक नामावली में शामिल मतदाताओ के मैपिंग कार्य में लापरवाही बरतने एवं कारण बताओ नोटिस का जबाव नही देने के साथ-साथ निर्वाचन के कार्य में कर्तव्य के प्रति उपेक्षा लापरवाही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 एवं म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये बीईओ दफ्तर निलंबन अवधि में नियत किया गया है।