बाईक व स्कॉर्पियों की आमने सामने हुई भिड़ंत, तीन घायल
मोरवा थाना क्षेत्र के कांटा मोड़ कर मामला
सिंगरौली। जिले के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांटा मोड़ में आज दिन बुधवार की शाम तकरीबन 5 बजे बाईक व स्कॉर्पियों की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से बाईक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें पुलिस की मदद से उपचार के लिए नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मोरवा की तरफ से तेज रफ्तार से स्कॉर्पियों आ रही थी और सामने से तेज रफ्तार में बाईक आ रही थी। दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से बाईक में सवार देवकुमार पिता रामजनम पनिका, ओम कुमार साकेत पिता राजकुमार और अभिषेक पनिका पिता शिवकुमार पनिका निवासी जद्दुडाड़ गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। जहां मोरवा पुलिस घायलो को तत्काल उपचार के लिए भर्ती कराया है।