त्यौहारो को सौहार्द पूर्ण वातावरण में भाई चारे के साथ मनाये: कलेक्टर

त्यौहारो को सौहार्द पूर्ण वातावरण में भाई चारे के साथ मनाये: कलेक्टर
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित, पूजा-पण्डालों के पास साफ-सफाई की जाये

सिंगरौली  आगामी आने वाले त्यौहरो नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली त्यौहरो को सौहार्द पूर्ण वातावरण में भाई चारे के साथ मनायें जाने के लिए कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता एवं एसपी मनीष खत्री के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यो का स्वागत करते हुये कलेक्टर ने कहा कि नव दुर्गा पूजन उत्सव, प्रतिमा विसर्जन चिन्हित घाटो पर ही किया जाये। पूजा पण्डालो की स्थापना संबंधित उपखण्ड अधिकारी के अनुमति से की जायेगी। समस्त आयोजन अनुमति प्राप्त कर स्थापना एवं विसर्जन किया जाना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि प्रतिमा स्थापना से विसर्जन तक की सम्पूर्ण जिम्मेदारी आयोजक की रहेगी। उन्होंने ननि आयुक्त को पूजा पण्डालो के आसपास पर्याप्त सफाई व्यवस्था के साथ-साथ प्रतिमा विसर्जन के लिए चिन्हित घाटो में पर्याप्त साफ -सफाई व्यवस्था के साथ ही प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देशित किया। बैठक के दौरान एएसपी अभिषेक रंजन, एसडीएम सृजन , राजेश शुक्ला, सीएसपी पीएस परस्ते, एसडोपी मोरवा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, सौरभ मिश्रा, नंदन तिवारी, देवेन्द्र द्विवेदी समेत अन्य मौजूद रहे।
प्रतिमा विसर्जन के लिए चिन्हित करे स्थल
कलेक्टर ने कहा कि एनसीएल या एनटीपीसी परियोजनाओ के भीतर प्रतिमा विसर्जन के लिए चिन्हित स्थलो पर संबंधित विभाग के प्रबंधक एवं ननि आयुक्त संयुक्त रूप से साफ -सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। वाही विजय दशमी का त्यौहरो रावण दहन का कार्यक्रम भी चिन्हित स्थलो पर ही किया जायेगा। चिन्हित स्थलो पर पर्याप्त प्रकाश की भी व्यवस्था की जायेगी। रावण दहन का सम्पूर्ण कार्यक्रम का समापन रात्रि 10 बजे तक किए जाने की व्यवस्था की जाये तथा दीपावली त्यौहरो पर जिन स्थलो पर मेले का आयोजन होता है, भीड़ अधिक होने की जहां संभावना होती है, ऐसे स्थलो पर भीड़ को नियंत्रित किए जाने के लिए संबंधित आयोजक एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट तथा पुलिस के अधिकारी संयुक्त कार्यवाही करे। वहीं एसपी ने भी आयोजको से त्यौहरो के आयोजन के दौरान सुरक्षा यातायात नियंत्रण अन्य पर राजस्व एवं पुलिस का सहयोग देने की अपेक्षा की।