ऐश डाईक वाहनों के चलते आये दिन बलियरी में लग रहा जाम
स्थानीय लोग हो रहे परेशान, वाहनों के चपेट में आ रहे मवेशी
सिंगरौली एनटीपीसी विंध्याचल के द्वारा वार्ड क्रमांक 38 तुलसी वार्ड बलियरी में राख इक_ा करने के लिए लगभग 500 एकड़ में राख बांध बनाया गया है। जिसमें एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा राख इक_ा किया जाता है। उक्त राख को खपत करने के लिए कई कंपनियों को बाँध से राख निकालने के लिए ठीका दिया गया है।
जिस पर कंपनियों द्वारा पीसी मशीनों के माध्यम से राख निकाल करके बड़े-बड़े वाहनों में लोड कर रीवा, सतना, बरगवां, चितरंगी, गोरबी भेजा जाता है। जहां पर उक्त राख को बड़े-बड़े बंद पड़े पत्थर खदानों के गड्ढों व कोयला खदानों में भरा जाता है। वहीं बलियरी राख डैम से राख निकासी के लिए एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा कोई उचित रास्ता का निर्माण नहीं कराया गया है। जिस पर बड़े-बड़े वाहन जैसे 14 टायर, 16 टायर वाहन राख लेकर निकल सके।
गौरतलब है कि उचित रास्ता न होने के कारण इन बड़े-बड़े वाहनों को नपानि सिंगरौली द्वारा बनाए गए लगभग तीन मीटर चौड़ाई की पीसीसी सड़क से निकलना पड़ रहा है। जिससे आए दिन उक्त रोड पर इन बड़े-बड़े वाहनों द्वारा जाम लगा दिया जाता है, जिस कारण वहां के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही सूत्रो के अनुसार पतली गलियों में बड़े-बड़े वाहनों के चलने के कारण कई रहवासियों का घर का दिवाल टूट चुका है व कई मवेशी इन वाहनों से टकराने के कारण काल की गाल में समा चुके हैं। इधर बलियरी के रहवासियों ने जिला कलेक्टर व एनटीपीसी प्रबंधक का ध्यान आकर्षित कराते हुए यह मांग किया है कि राख लेकर निकलने वाले इन बड़े-बड़े वाहनों को कहीं और से राख परिवहन करने के लिए रास्ता बनाया जाए या फिर नगर पालिक निगम द्वारा बनाए गए इसी रास्ते को चौड़ा किया जाए, ताकि आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।