वीरेंद्र गोयल को मिला लायंस क्लब का सर्वोच्च सम्मान आगरा में हुई बैठक में एम्बेसडर आफ गुडविल से हुए सम्मानित
सिंगरौली भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य व लायंस क्लब पूर्व जिला गवर्नर वीरेंद्र कुमार गोयल को अपने प्रयासों से लाइंस इंटरनेशनल को दिए गए अनुदान राशि एवं सदस्यता वृद्धि में सकारात्मक प्रयास के लिए लायंस क्लब के सर्वोच्च सम्मान एंबेसडर ऑफ़ गुडविल (सद्भावना के दूत) से सम्मानित किया गया। यह सामान उन्हें आगरा में हुए लायंस इंटरनेशनल की मल्टीपल की बैठक में शनिवार शाम दिया गया।
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय लायंस क्लब के 14 लाख सदस्यों में से किन्ही 20 कर्मठ और संस्था के प्रति सकारात्मक सोच रखने वाले सदस्यों को ही यह सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है। वर्ष 2023-24 में मंडलाध्यक्ष लायन जे एन श्रीवास्तव तथा वर्ष 24-25 में मंडलाध्यक्ष लायन बलवीर सिंह बग्गा के नेतृत्व में पूर्व जिला गवर्नर लायन वीरेंद्र कुमार गोयल के अथक प्रयास द्वारा लायंस इंटरनेशनल को 1 लाख 25 हज़ार डॉलर की अनुदान राशि प्रदान की गई थी। वहीं लायन इंटरनेशनल को सदस्यता वृद्धि में भी इनके द्वारा सकारात्मक प्रयास को देखते हुए इन्हें यह सम्मान से नवाजा गया। मंडलाअध्यक्षों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच लायंस इंटरनेशनल के पूर्व निदेशक एवं वर्तमान में ग्लोबल एक्शन टीम व लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के संवैधानिक एरिया लीडर लायन जितेंद्र सिंह चौहान के द्वारा वीरेंद्र गोयल को अंतरराष्ट्रीय स्तर के सर्वोच्च सम्मान “एंबेसडर ऑफ़ गुडविल” से अलंकृत किया गया है।