गैस सिलेंडर वाहन के चालक ने तीन वाहनों को मारा टक्कर

गैस सिलेंडर वाहन के चालक ने तीन वाहनों को मारा टक्कर
शासन चौकी क्षेत्र का मामला, नशेड़ी चालक पुलिस के कब्जे में

सिंगरौली शासन पुलिस चौकी क्षेत्र में आज दिन शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब इंडियन गैस सिलेंडर से भरी एक वाहन चालक ने तीन अलग-अलग स्थानों पर लगातार तीन वाहनों को टक्कर मार दिया, कई लोग घायल हुए हैं। वहीं वाहनों को भी भारी नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची शासन पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुये वाहन को जप्त कर बैढ़न कोतवाली में खड़ा कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार यह वाहन गोभा से बैढ़न की ओर जा रही थी। सबसे पहले गोभा चौकी क्षेत्र में ही यह गैस सिलेंडर से लदा मिनी ट्रक के चालक नशे में धुत्त होकर वाहन अनियंत्रित कर दूसरे गैस सिलेंडर लोड वाहन को ठोकर मार दिया। दूसरा वाहन भी पटल गया और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद वहीं आगे बढ़ते हुए उक्त वाहन चालक ने म्यार पुल के पास पहुंचा, जहां अचानक उसने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके पैरों में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद भी वाहन नहीं रुका और गनियारी के पास पहुंचकर एक फोर-व्हीलर को जोरदार टक्कर मार दी। लगातार तीन दुर्घटनाओं ने इलाके में दहशत फैला दिया। इधर चर्चा है कि वाहन चालक नशे में धुत्त था। जिसके चलते अनियंत्रित गति से वाहन चला रहा था।
००००
बॉक्स
चौकी प्रभारी ने चालक को लिया हिरासत में
उक्त घटनाओं की जानकारी मिलते ही शासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। उन्होंने वाहन को कब्जे में लेते हुए चालक को तत्काल हिरासत में ले लिया। इसके बाद वाहन को बैढ़न कोतवाली परिसर में खड़ा कराया गया है। वही फिलहाल ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ि़त परिवारों की ओर से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।