820 शीशी प्रतिबंधित सिरप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
नशा कारोबार के खिलाफ निवास चौकी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपियों को भेजा जेल
निवास चौकी पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम के द्वारा सरई-निवास मार्ग पर दबिश देकर कटरा जंगल के पास तीन आरोपियों को पकड़ा है। उनके पास से 820 शीशी प्रतिबंधित सिरप सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहन और मोबाइल फोन जब्त किया है। निवास पुलिस की नशे कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
निवास चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह बघेल ने बताया कि मुखबिरों की सूचना पर पुलिस टीम को घेराबंदी करने के लिए सरई-निवास मार्ग पर रवाना किया गया। जहां चार पहिया वाहन को आते देखकर पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। तभी वाहन में आगे बैठा युवक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। वहीं पीछे बैठे तीन तस्कर राजीव शुक्ला पिता विश्वनाथ शुक्ला निवासी ग्राम तिघरा थाना चोरहटा रीवा, हाल पता जेपी पावर प्लांट निगरी, राकेश कुमार साहू पिता रामसजीवन साहू निवासी निगरी, अंकुश साहू पिता अनिल साहू को पुलिस ने दबोच लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रखे सात कार्टून में 820 शीशी प्रतिबंधित सिरप को पुलिस ने जप्त कर लिया। इस संबंध में पुलिस ने आवश्यक दस्तावेज की मांग की तो आरोपियों ने नहीं होना बताया। प्रतिबंधित सिरप की कीमत बाजार के दर्ज से 2 लाख 46 हजार रुपए बताई गई है। तीनों आरोपियों से पूछतांछ करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाईर् किया है। यह कार्रवाई एसपी मनीष खत्री एवं एसडीओपी गायत्री तिवारी के निर्देश पर चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह, एएसआई मातंंड सिंह, आर प्रभात कुमार दुबे, मंगलेश्वर प्रताप सिंह, नीरज ङ्क्षसह, अमर दीप सिंह, मोहित सिंह, सतेन्द्र पाण्डेय, प्रवीण पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र सिंह एवं महिला आरक्षक कमला द्विवेदी सहित पुलिस टीम ने की है।
क्षेत्र में लम्बे अर्से से करते थे तस्करी
पुलिस की पूछतांछ में आरोपियों ने बताया कि इससे पहले भी प्रतिबंधित सिरप की तस्करी आरोपियों की ओर से किया जाता रहा है। मगर पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी। शनिवार को तस्करी के दौरान जब पुलिस को मुखबिरों ने सूचना दिया। इसके बाद उक्त मार्ग पर पुलिस ने घेराबंदी कर लिया। बताया गया है कि अभी आरोपियों से पूछताछ कर इस पूरे मामले में तह तक पहुंचने के लिए पुलिस जानकारी जुटा रही है। और कहां से सीरप आ रही थी, इसका मुख्य सरगना कौन है, पुलिस पता साजी में लगी हुई है।