---Advertisement---

अपने ही बयान में उलझे सीएसपी जमकर हो रही है किरकिरी

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

अपने ही बयान में उलझे सीएसपी जमकर हो रही है किरकिरी

मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते बोल गये सीएसपी

सिंगरौली नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर की नजर में शहर की स्कूले रविवार को भी खुलती हैं ।
जी हा, आज दिन रविवार को सीएसपी विंध्यनगर पीएस परस्ते ने जिले में आये दिन सड़क दुर्घनाओं को लेकर आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी के कारणों को मिडिया में बयान देते हुए कहा कि आज सुबह सूचना मिली कि परसौना के पास कुछ लोग चक्काजाम कर रहे हैं। यहां आकर देखा गया कि स्कूल बसों में छोटे-छोटे बच्चें बैठे हंै। उन्हें रोका गया है। जो स्कूल नहीं जा पा रहे हंै। बस सीएसपी साहब के बयान सुनकर लोग पूछ रहे हैं कि क्या सीएसपी साहब की जानकारी में जिले की स्कूले संडे को भी खुलती हैं। जहां स्कूल बसों में बैठकर बच्चें विद्यालय पढ़ने जाते हैं। बताया जाता है कि कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा के साथ शहर एवं ग्रामीण वासियों ने आए दिन हो रहे जिले की दुर्घटनाओं को लेकर परसौना मोड़ में आंदोलन कर रहे थे। आंदोलन कर रहे भास्कर मिश्रा सहित अन्य लोगों की पुलिस ने की गिरफ्तारी की है। सीएसपी पीएस परस्ते ने बताया की स्कूली बच्चों का आवागमन बाधित हो रहा था, सोशल मीडिया पर सीएसपी विन्ध्यनगर का इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है। लोग सवाल कर रहे हैं कि सीएसपी साहब क्या रविवार को भी स्कूले खुलती हैं। हालांकि सीएसपी पीएस परस्ते बयान में बता रहे हंै कि आंदोलन की उन्हे ऑफिसियलीं जानकारी नही थीं। जिससे उनकी किरकिरी हो रही है। दूसरी ओर आंदोलनकारी काफी आक्रोशित है। बताया जाता है कि कचनी वेयर हॉउस के सड़क दुर्घटना के बाद भास्कर मिश्रा ने जिला प्रशासन से कहा था, अब आगे सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की अकाल मौत होंगी, तो वह सुधार को लेकर आंदोलन करेंगे।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment