सिंगरौली पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों का किया गया फेरबदल
जियावन थाना प्रभारी अब होंगे डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह, जियावन थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी होंगे नवानगर थाना प्रभारी, पुलिस लाइन में पदस्थ आराधना सिंह परिहार अब होगी महिला थाना प्रभारी,अमन वर्मा नवानगर से होगे तिनगुडी चौकी प्रभारी, विनय शुक्ला थाना जियावन से होंगे निगरी चौकी प्रभारी, शीतला यादव थाना विन्धनगर से होगी खुटार चौकी प्रभारी, रामजी त्रिपाठी थाना जियावन के चौकी कुदवार के होंगे प्रभारी।
एसपी मनीष खत्री ने किया जिले में फेरबदल।