ट्रामा सेंटर के समीप अघोषित बना गौशाला
सुबह-शाम सैकड़ों की संख्या में डीडीआरसी सड़क मार्ग में बैठे रहते हैं मवेशी
सिंगरौली बैढ़न शहर में मवेशी जगह-जगह अघोषित गौशाला बना लिये हैं। जहां सबसे ताजा उदाहरण जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न-बिलौंजी के डीडीआरसी सड़क मार्ग हैंं। आलम यह है कि यहां रोजाना भारी तादात में गाय-बैल व बछड़े एक साथ झुण्ड में बैठे नजर आते हैं।
दरअसल नगर निगम क्षेत्र में गौशाला बनाई गई है। ताकि सड़को पर घुमने वाले मवेशियों को रखा जा सके। किंतु बैढ़न, बिलौंजी, कॉन्वेंट मार्ग समेत गनियारी के सड़कों पर भारी संख्या में मवेशी बैठे रहते हैं और आये दिन सड़क हादसे के शिकार भी हो रहे हैं। आलम यह है कि जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के सामने से डीडीआरसी भवन तरफ जाने वाले सड़क मार्ग में शाम ढलते ही सैकड़ों की संख्या में मवेशी अपना अघोषित गौशाला बनाकर बैठे रहते हैं। जिसके चलते आवागमन भी प्रभावित होता है और मवेशी सड़क हादसे के शिकार भी हो रहे हैं। आरोप है कि नगर निगम क्षेत्र में गौशाला होने के बावजूद मवेशियों का देखभाल सही तरीके से नही हो रहा है।