---Advertisement---

विधायक के साथ आयुक्त ने वार्डो का किया निरीक्षण जर्जर सड़को को भी देखा

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

विधायक के साथ आयुक्त ने वार्डो का किया निरीक्षण, जर्जर सड़को को भी देखा
वार्डो की खराब सड़को की दो दिवस में मरम्मत कराने के दिए निर्देश, आयुक्त ने कहा कहीं भी जल भराव न होने पाये

सिंगरौली नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त डीके शर्मा ने आज दिन गुरूवार की प्रात: नगर निगम के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर वार्डो की नाले-नालियों की साफ -सफाई वार्डो की सड़को का अवलोकन किया गया।
निगमायुक्त ने वार्ड नवजीवन विहार सेक्टर नम्बर 3 में पहुंचकर नालियों की सफाई की स्थिति का अवलोकन किया एवं उपस्थित स्वच्छता निरीक्षक को निर्देशित किया कि नालियों की समुचित साफ -सफाई कराये। कही पर भी जल भराव जैसी स्थिति की शिकायत नही मिलनी चाहिए। उन्होंने कलवर्ट का निर्माण करने का निर्देश दिया, ताकि पानी निकासी सही से हो सके। साथ ही स्वच्छता निरीक्षक को निर्देशित किया कि कही पर भी नाली जाम या जल भराव की स्थिति निर्मित होती है तो तत्काल संबंधित उपयंत्री को अवगत करायें और वार्ड की सड़को का अवलोकन कर क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत कराने के निर्देशित किया। ताकि आम लोगो के आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। निगमायुक्त के द्वारा वॉर्ड क्रमांक 38 तुलसी ढोटी का वार्ड पार्षद अनिल कुमार बैस अपीलीय समिति सदस्य के साथ हनुमान मंदिर रोड का भ्रमण कर क्षतिग्रस्त सड़को का अवलोकन किया गया एवं उपस्थित संविदाकार को तत्काल क्षतिग्रस्त सड़क का मरम्मत कराने के निर्देश दिए । इस दौरान पार्षद सीमा जायसवाल, संतोष शाह, सहायक यंत्री एसएन द्विवेदी, आलोक टीरू, उपयंत्री जीतेन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
खराब सड़को का तत्काल मरम्मत करें: रामनिवास
इधर सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह के साथ वार्ड क्रमांक 42 ट्रामा सेन्टर मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित उपयंत्री को सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्सों में मुरूम डलवाने का भी निर्देशित किया। साथ ही निर्देशित किया कि आगामी दिनों में सड़क का पेंच वर्क भी कराया जाये। उन्होंने डॉ. कॉलोनी में मुख्य मार्ग में बायो टॉयलेट लगवाने के निर्देशित किया, ताकि बारिश के मौसम में आम जन इसका उपयोग कर सके। उन्होंने शहर की सड़को में विचरण करने वाले आवारा मवेसियों को हटाने के लिए गठित दल को भी निर्देशित किया, ताकि आवागमन सुगम बना रहे तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने से रोका जा सके।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment