झोखों बैरियर पर पकड़ाया रेत से लोड हाईवा, पुलिस ने की कार्रवाई
बिना टीपी और बिना नम्बर का चल रहा था हाईवा, एक टीपी पर कई बार सप्लाई होती है रेत
सिंगरौली 12 मार्च। जिले के यातायात बैरियर झोखों में बीती रात एक हाईवा वाहन बिना नम्बर का पकड़ाया है। उक्त हाईवा वाहन चालक के पास टीपी नही थी। जिस पर झोखों बैरियर पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि 12 मार्च को तकरीबन रात्री 12:18 मिनट पर बैरियर पर चेकिंग के दौरान बिना नम्बर हाईवा अवैध रूप से बिना टीपी के 15 घन मीटर रेत का परिवहन करते पकड़ाया है। पुलिस ने बताया कि हाईवा चालक देवेन्द्र पटेल पिता लोकमणि पटेल निवासी बड़ागांव थाना अमिलिया के द्वारा जप्त रेत का वैध कागजात प्रस्तुत नही किया गया। जप्त सुदा हाईवा का मालिक अवधेश कुमार पटेल का वाहन होना बताया गया। पुलिस ने हाईवा मालिक व चालक के विरूद्ध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम 1952 एवं 18 (1) अवैध खन परिवहन, भण्डारण का निवारण अधिनियम 2006 का अपराध पाये जाने से रेत व हाईवा जप्त किया गया। कार्रवाई कर मामले को विवेचना में लिया गया। इधर बता दें कि रेही रेत खदान में रेत लोडिंग में भारी खेल किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि रेत कारोबारी एक वाहन की टीपी 15 से 20 घंटे की कटवाकर कई रेत वाहन उसी टीपी पर चलवा रहे हैं। इस खेल में हजार नही बल्कि लाखों रूपये कि हेरा-फेरी की जा रही है।
एक टीपी पर दिनभर रेत का होता है परिवहन
जिले में रेत माफियों इन दिनों सक्रिय है। दिन रात नदियों में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है और रात होते ही डंपरों और हाइवा के माध्यम से अवैध परिवहन किया जाता है। अहम बात यह है कि एक टीपी ट्रांजिट पास से दिनभर रेत का परिवहन किया जाता है। टीपी की जांच नही होने से एक दिन में एक ट्रक या डंपर से तीन-चार चक्कर रेत की सप्लाई की जा रही है। जिससे शासन को भी राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।