रीवा से चल कर सीधी जिले के बघवार स्टेशन पहुंची पहली ट्रेन लोगों में दिखी खुशी
ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन परियोजना में रीवा जिला पहले ही रेल लाइन की सुविधा से जुड़ चुका है. इसके बाद अब जाकर रीवा जिले की सीमा को पार करते हुए पहली बार सीधी जिले के पहले रेलवे स्टेशन बघवार तक मंगलवार को ट्रेन संचालन का सफल ट्रायल संपन्न हुआ. सफल ट्रायल के बाद अब सीधी जिला मुख्यालय तक का सपना पूरा होता दिख रहा है उल्लेखनीय है काफी समय तक ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन परियोजना का कार्य ठप रहा. साल 2016 के बाद रेल लाइन निर्माण के लिए भू-अधिग्रहण समेत अन्य प्रक्रिया में गति आई. तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा सीधी में रेल लाइन और रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया था, तब से लेकर आज तक निरंतर कार्य जारी है सीधी जिला मुख्यालय में अगले साल तक रेलवे की पहुंचने की उम्मीद जग गई है. रीवा से सीधी जिले में पहले रेलवे स्टेशन तक हुए सफल ट्रायल ने लोगों की उम्मीद को पंख दे दिया हैं सीधी जिला मुख्यालय में रेलवे स्टेशन का निर्माण तेजी से जारी है रीवा से निकलकर सीधी जिले के पहले रेलवे स्टेशन बघवार के सफल ट्रायल ने अरमानों को पंख लगा दिए हैं. रीवा से सीधी जिले के बघवार रेलव स्टेशन तक रेल लाइन बिछाने के लिए रेलवे ने छुहिया घाटी में 3.34 किमी की सुरंग बनाए और मंगलवार को बघवार स्टेशन तक ट्रेन का सफल ट्रायल हो गया.रीवा से सीधी जिला मुख्यालय को ट्रेन की सुविधा से जुड़ने के बाद ही सीधी से सिंगरौली रेल लाइन निर्माण कार्य पूरा होगा, क्योंकि सीधी से सिंगरौली पहुंचने के लिए अभी 165 किमी लंबी रेल लाइन का निर्माण होना है, इसमें रीवा से सीधी होते हुए सिंगरौली तक की दूरी शामिल है.
ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन परियोजना में रीवा से सीधी जिला मुख्यालय तक कार्य तेजी से चल रहा है. माना जा रहा है कि अगले साल तक सीधी जिला मुख्यालय रेल की सुविधा से जुड़ जाएगा, लेकिन सिंगरौली तक ट्रेन को पहुंचने में अभी काफी समय लगेगा. दरअसल, सीधी से सिंगरौली तक का रेल लाइन निर्माण को पूरा होने में दो-तीन वर्ष का समय लग सकता है.